Lok Sabha Election 2024. बसपा अध्यक्ष मायावती ने वीवीआईपी गेस्ट हाउस, निकट चिल्ड्रन अकादमी स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आज पांचवें चरण का मतदान हो रहा है. मैं अपना वोट डालने यहां आई हूं. पांचवे चरण से जुड़े मतदाताओं से यह अपील करती हूं कि वो भी अपना वोट डालने के लिए अपने पोलिंग बूथ पर जरूर करें. जिस भी चरण में मतदान होता है तो मैं जनता से अपील करती हूं कि पहले मतदान करें फिर जलपान करें.
मायावती ने कहा कि लोगों में चर्चा है कि पहले देशहित और जनहित के मुद्दे को लेकर चुनाव होते थे. लेकिन इस बार देश और जनहित में कम चुनाव हो रहा है आरोप-प्रत्यारोप ज्यादा लगाए जा रहे हैं. मेरी सभी दलों के लोगों से अपील है कि उनकों देश और जनहित के मुद्दों पर पहली प्राथमिकता देनी चाहिए. मायावती ने कहा कि हर पार्टी अपना दावा करती है कि हम सरकार बना रहे हैं. जब रिजल्ट आएगा तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. इंडिया गठबंधन पर मायावती ने कहा कि इन लोग पिछली बार भी कहा था कि सरकार हम बनाने जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी और अखिलेश यादव की सभा में भीड़ हुई बेकाबू, बैरिकेटिंग तोड़कर अंदर घूसे लोग, जमकर हुआ हंगामा
बसपा प्रमुख ने कहा कि जनता के रवैये से मुझे यह महसूस हो रहा है कि इस बार परिवर्तन जरूर होगा. यूपी के अलावा अन्य राज्यों में बसपा कार्यकर्ताओं में ज्यादा उत्साह है. आकाश आनंद को हटाए जाने के मामले में मायावती ने कहा कि इस विषय पर में पहले ही ट्वीट कर जानकारी दे चुकी है. इसके अलावा मुझे कुछ नहीं कहना है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक