लखनऊ. विवादों में चल रही तांडव वेब सीरीज़ को ऐमजॉन प्राइम पर रोक लगाने की मांग की है। आरोप है की विवादित वेब सीरीज तांडव में हिन्दू देवी-देवताओं का उपहास किया गया है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा है कि Tandav’ वेब सीरीज को लेकर धार्मिक, जातीय भावनाएं भड़काने वाले दृश्य दिखाए गए है जो कि आपत्तिजनक है. उन्हें हटा देना ही उचित होगा.

इस मामले पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा है कि Tandav’ वेब सीरीज को लेकर धार्मिक, जातीय भावनाएं भड़काने वाले दृश्य दिखाए गए है जो कि आपत्तिजनक है. उन्हें हटा देना ही उचित होगा.

मामले ने इतना तूल पकड़ा है कि अब सरकार को भी दखल देना पड़ रहा है। यह सीरीज स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है. ऐसे में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने तमाम शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए ऐमजॉन प्राइम से इस पर जवाब मांगा है. ट्विटर पर #tandavban ट्रेंड करने लगा है. इस वेब सीरीज में ऐक्टर सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया जैसे दिग्गज कलाकारों ने अपनी भूमिका अदा की है.

तांडव विवाद में गाजियाबाद के प्रसिद्ध दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत और जूना अखाड़ा के प्रवक्ता नारायण गिरी ने कहा कि अब समझाने का वक्त चला गया है। महंत ने कहा कि इन लोगों को राष्ट्रवाद का स्वाद अच्छा नहीं लग रहा है। ऐसे लोगों को दंडित करना चाहिए. तांडव शब्द हमारे लिए पूजनीय है। सम्पूर्ण हिन्दू समाज को अपमानित करने के लिए ऐसा किया गया है.

वीडियो …