लखनऊ. BSP अध्यक्ष मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर आरक्षण के मुद्दे पर केंद्र सरकार, कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा है. मायावती ने निशाना साधते हुए कहा, पीएम मोदी ने क्रीमी लेयर लागू न करने का आश्वासन दिया था. पीएम ने भरोसा दिया, लेकिन कार्यवाही नहीं की. पूरा SC-ST वर्ग ठगा महसूस कर रहा है. इतना ही नहीं कांग्रेस और सपा को लेकर कहा कि, जो चुनाव में संविधान लेकर घूम रहे थे, कहां हैं वे लोग.

आगे मायावती ने कहा क्रीमी लेयर लागू न करने के लिए केंद्र सरकार को संविधान संशोधन विधेयक लाना चाहिए. पीएम मोदी ने सांसदों को आश्वासन दिया है. संसद का सत्र खत्म हो गया, लेकिन विधेयक नहीं आया. आरक्षण को निष्प्रभावी किया जा रहा.
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में अच्छी पैरवी नहीं की. संशोधन लाकर कोर्ट का फैसला पलटा जाए. सिर्फ हवा-हवाई बातें की जा रही हैं. आरक्षण खत्म करने की नौबत आ गई है.

इतना ही नहीं मायावती ने पीएम मोदी के आश्वासन पर सवाल उठाते हुए कहा, पीएम मोदी के आश्वासन की पुष्टि भी नहीं की गई. मोदी जी तो कभी भी हाउस बुला लेते हैं. इस मामले पर भी हाउस बुलाएं. इससे अन्य दलों की मानसिकता भी पता चल जाएगा. अगर केंद्र सरकार विधेयक लाती है तो बीएसपी उसका स्वागत करेगी.

वहीं मायावाती ने कांग्रेस और सपा को लेकर कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस सहित सभी पार्टियों से बस यही कहना है कि आश्वासन से काम नहीं चलेगा. इससे एसटी-एससी को बड़ा नुकसान होगा.