लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने सरकार की कवायद पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सत्ता के लगभग पूरे समय उत्पीड़न के बाद अब बाबा साहेब के नाम पर स्मारक बनाना चुनाव आते ही ये सब नाटकबाजी नहीं तो क्या है.

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक के बाद एक किए ट्वीट में लिखा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर के अनुयायियों का शोषण और करोड़ों अनुयायियों की पूरे समय उपेक्षा की गई. आरक्षित लाखों सरकारी पद अभी खाली पड़े हैं. बसपा के कार्यकाल में बने भव्य स्थलों व पार्कों की उपेक्षा की गई. भाजपा-सपा और कांग्रेस कोई किसी से कम नहीं है. ये सभी एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं. जो सर्वविदित है तथा यह अति दुःखद है.

चुनाव के लिए सम्मान में किया

मायावती के अंबेडकर स्मारक को लेकर दिए गए बयान पर यूपी के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मायावती को खुश होना चाहिए कि बाबा साहेब का स्मारक बनाया जा रहा है. ये चुनाव के लिए नहीं बाबा साहेब के सम्मान में हुआ है. इससे पहले भी बाबा साहेब के 5 स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया है.