लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो लंबे ब्रेक के बाद अब एक्टिव हो रही हैं. गुरुवार को वे राजधानी लखनऊ में बसपा की महारैली करेंगी (BSP rally in Lucknow). जिसमें वे जनता को संबोधित करेंगी. माना जा रहा है यह रैली बसपा का बड़ा शक्ति प्रदर्शन होगा. पूरे प्रदेश से कार्यकर्ता और समर्थक लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं. पार्टी के लिए यह रैली निर्णायक और ऐतिहासिक मानी जा रही है. कल की महारैली से बसपा की सियासी रणनीति पर सबकी नजरें टिकीं हैं.
दरअसल, गुरुवार यानी कल कांशीराम का 19वां परिनिर्वाण दिवस है. उनके परिनिर्वाण दिवस पर होने वाली बसपा की रैली में आने वाले लोगों के लिए बहुजन समाज पार्टी ने पहली बार चारबाग स्टेशन पर कार्यकर्ता सहायता शिविर लगाया है. सहायता शिविर से रैली स्थल, वहां जाने के मार्ग और कार्यक्रम की जानकारी दी जा रही है. पार्टी में आकाश आनंद की सक्रियता के बाद सैकड़ों नौजवानों में ऊर्जा बढ़ी है और सहायता शिविर में भी युवा कार्यकर्ता जोश से भरे हैं.
इसे भी पढ़ें : आजम खान से मुलाकात के बाद बोले अखिलेश, कहा- पुराने लोगों की बात ही अलग है, आजम हमारी पार्टी की धड़क
जानकारी के मुताबिक बसपा की इस बार की रैली नए अंदाज में होगी. इस रैली में पहली बार मायावती करीब तीन घंटे मंच पर मौजूद रहेंगी. मंच पर मायावती की कुर्सी के साथ सात अन्य वरिष्ठ नेताओं की कुर्सियां लगाई जाएंगी. मायावती के साथ मंच पर उनके भाई आनंद कुमार, भतीजे आकाश आनंद और वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्र भी मौजूद रहेंगे. रैली के बाद मायावती बैठक भी कर सकती हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें