चंडीगढ. बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती द्वारा पूरे देश में अकेले लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने का ऐलान करने से पंजाब की राजनीति गर्मा गई है। पंजाब में अब बसपा की शिरोमणि अकाली दल से भी राहें अलग होंगी। वहीं, सूत्रों की माने तो काफी समय से दोनों दलों के रिश्ते मधुर नहीं चल रहे थे।
हालांकि यह ऐलान अकाली दल के लिए झटके से कम नहीं है। क्योंकि अभी तक पार्टी का किसी भी दल से समझाैता नहीं हुआ है। जबकि बसपा के साथ वह गठबंधन में थे, उससे उनकी राहे अलग हो गई है।
हालांकि अभी तक दोनों दलों के प्रदेश नेताओं का कोई बयान नहीं आया है। तीन कृषि कानूनों के चलते हुए संघर्ष के बाद भाजपा और शिअद की राहें गत विधानसभा चुनाव के समय अलग हो गई थी।इसके बाद अकाली दल और बसपा में गठबंधन हुआ था। दोनों दलों ने विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ा था जिसमें अकाली दल को तीन और बसपा को एक सीट मिली।
लेकिन काफी समय से दोनों के रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे। आरोप थे कि दोनों की मीटिंग तक नहीं हो रही है साथ ही अकाली दल द्वारा अपने प्रोग्रामों में बसपा नेताओं को शामिल तक नहीं किया जाता है।
- CG Morning News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ आगमन, कांग्रेस के चरणबद्ध आंदोलन का आज दूसरा दिन, प्रदेश में शीतलहर की चेतावनी…
- ‘सभी कार्यों को समय पर पूरा करें…’, अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए निर्देश, बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
- Dewas Crime: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, कई घायल अस्पताल में भर्ती, 18 लोगों पर मामला दर्ज
- UP Weather : यूपी में ठिठुरन वाली ठंड, प्रदेश के कई जिलों में शीत लहर का अलर्ट, जानिए मौसम का हाल
- MP Morning News: CM डॉ. मोहन आज शहडोल, मऊगंज और दिल्ली दौरे पर, सरसी आइलैंड रिसोर्ट का करेंगे उद्घाटन, 60 लाख स्कूली छात्रों के खातों में भेजेंगे 332 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति, 18 जिलों में शीतलहर का असर