मोदी 3.0 सरकार का बजट देश के सामने आ चुका है। आम बजट को लेकर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की चीफ मायावती ने NDA सरकार पर राज्यों के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए एक्स पर पोस्ट किया है।

सरकार का बजट राज्यों के साथ भेदभावपूर्ण

मायावती ने अपने पोस्ट में लिखा, “NDA सरकार ने बजट में राज्यों के साथ भेदभाव किया है। यह बजट राजनीति स्वार्थ का प्रतीक है।” उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे महत्वपूर्ण राज्य का बजट में ख्याल नहीं रखा गया है।

BSP अध्यक्ष ने आगे कहा, “हमारी पार्टी BSP ने भी इस भेदभाव को यूपी में झेला है। बजट में यूपी जैसे राज्यों के विकास की अनदेखी की गई है, जो सही नहीं है।” मायावती ने यह भी जिक्र किया कि गैर BJP शासित राज्य नीति आयोग की बैठक में नहीं जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- लखनऊ में डायरिया से दो लोगों की मौत, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

मायावती ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि जनहित को सर्वोपरि रखा जाए और सभी राज्यों के साथ समान व्यवहार किया जाए। उन्होंने कहा, “केंद्र द्वारा जनहित को सर्वोपरि रखना बहुत जरूरी है, ताकि देश का हर राज्य समान रूप से विकास कर सके।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m