रायपुर. पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों का जितना असर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर हुआ है, उतना ही असर बहुजन समाज पार्टी पर भी हुआ है. बीजेपी की हार में सभी पार्टियां अपनी जीत भले ही देख रही हों, लेकिन सीटों की गिनती देखें तो पता लगता है कि बीएसपी के लिए अपनी स्थिति के बारे में सोचने का वक्त आ गया है. दरअसल राजस्थान में बीएसपी की सीटों में इजाफा हुआ है लेकिन पार्टी के लिए महत्वपूर्ण मध्य प्रदेश में उसकी सीटें कम हो गईं. जिसके बाद बसपा सुप्रीमों मायावती ने आज सुबह प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कांग्रेस को समर्थन देने का एलान कर दिया है.
भाजपा को करना है सत्ता से बाहर
बहुजन समाजवादी पार्टी प्रमुख मायावती ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए समर्थन देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि हमने भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए यह चुनाव लड़ा था, लेकिन हम अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए. कांग्रेस की सोच-निति से हम सहमत नहीं है, लेकिन भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए हम इनका समर्थन कर रहे हैं. जनता ने भाजपा की गलत नितियों की वजह से जनता उन्हें सत्ता में वापस लाना नहीं चाहते थे.