लखनऊ. मणिपुर घटना को लेकर पूरे देश में सियासी घमासान मचा हुआ है. विपक्ष बीजेपी को घेरने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. कांग्रेस ने जहां इस घटना को लेकर दोनों संदन में जमकर हंगामा किया. वहीं अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट के जरिए मणिपुर की सरकार व बीजेपी पर एक बार फिर से निशाना साधा है.

मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”मणिपुर में महिलाओं के साथ भीड़ द्वारा जो दरिन्दगी की गई वह अत्यन्त ही दुःखद, शर्मनाक तथा दिल को दहलाने वाली घटना है. राज्य व केन्द्र की सरकार को भी ऐसे आपराधिक तत्वों को इतनी सख़्त सज़ा दिलवानी चाहिए कि इस प्रकार के जघन्य अपराध की आगे कहीं भी पुनरावृत्ति ना हो सके.”

उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, ”लेकिन इस घटना को लेकर अब जो राजनीति की जा रही है वह भी अनुचित एवं चिन्तनीय. संसद में इस पर जरूर सार्थक चर्चा होनी चाहिए. जबकि इस घटना का मा. सुप्रीम कोर्ट ने भी खुद संज्ञान लिया है जिसे दबाया नहीं जा सकता है. अर्थात् मणिपुर की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर सभी को गंभीर होना जरूरी.”

गौरतलब हैं कि गुरुवार को बसपा सुप्रीमों ने ट्वीट कर भाजपा सरकार जो घेरा था. ट्वीट के माध्यम से उन्होंने कहा कि मणिपुर में अनवरत जारी हिंसा व तनाव से पूरा देश चिन्तित है तथा महिला के साथ अभद्रता की ताजा घटना खासकर भाजपा व उनकी सरकार को शर्मसार करने वाली है. वैसे तो राज्य में कानून-व्यवस्था काफी पहले से चरमराई हुई है, किन्तु क्या बीजेपी अभी भी ऐसे मुख्यमंत्री को संरक्षण देती रहेगी?

इसे भी पढ़ें: भगवा गमछा डाले तीन बदमाशों ने की काजी के बेटे से मारपीट, तमंचा तानकर लगवाए जय श्रीराम के नारे

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक