रायपुर। राजधानी के अटल नगर स्थित मेफेयर रिसार्ट में देर रात तक डीजे बजाए जाने की शिकायत को लेकर आसपास के रहवासियों द्वारा कलेक्टर और पुलिस से की गई शिकायत रंग लाई है. मेफेयर रिसार्ट की ओर से ध्वनि प्रदूषण के राज्य सरकार मानकों का पालन करने की बात कही है.
दरअसल, रिसार्ट के आसपास के रहवासियों ने कलेक्टर और राखी थाना प्रभारी से शिकायत करते हुए देर रात तक डीजे बजाए जाने के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. कार्रवाई नहीं होने पर 23 फरवरी को रात 8 बजे से धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी थी. शिकायत के बाद जिला प्रशासन और पुलिस के सक्रिय होने पर रिसार्ट प्रबंधन को स्थिति का अहसास हुआ और ध्वनि प्रदूषण के मानकों का पालन करने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें : रिसार्ट में देर रात तक बज रहे डीजे से आसपास रहने वाले लोग परेशान, कलेक्टर और थाना प्रभारी से शिकायत की, धरना-प्रदर्शन की दी चेतावनी…