![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
मनोज मिश्रेकर, राजनांदगांव। श्रीराम वन गमन पथ रथ का आगमन आज राजनांदगांव शहर में हुआ, जिसका भव्य स्वागत महापौर हेमा देशमुख व निगम के पार्षदों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया. साथ ही रथ के साथ शहर भ्रमण किया गया.
श्री राम ने अपने वनवास काल में छत्तीसगढ़ के जिन जिन स्थानों में वनवास का जीवन बिताया है, उन स्थान को अब कांग्रेस सरकार उन स्थानों को पर्यटन के रूप में विकसित कर रही है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वकांक्षी योजना श्रीराम पथ वन गमन योजना की शुरुआत चंद्रखुरी से मुख्यमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया, जो आज शहर पहुंची, जिसका भव्य स्वागत नगर निगम परिवार द्वारा महावीर चौक में किया गया और शहर के मुख्य मार्गों में रथ का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया.
महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि 15 साल भाजपा ने इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया लेकिन हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राम जी के वनवास काल में जो समय बिताया है, उसी पर्यटक के रूप में विकसित किया जा रहा है, जो चंद्रखुरी से लेकर रामाराम तक जाएगा. इस रूट में राम जी की भव्य झांकी तैयार की जाएगी और मां कौशल्या का भव्य मंदिर चंदखुरी में बनाया जाएगा.
श्रीराम वन गमन पथ योजना 22 सौ 26 किलो मीटर की है, जिसकी लागत 138 करोड रुपये की है जो छत्तीसगढ़ के चंद्रखुरी से लेकर रामाराम तक जाएगी. इस पूरे रास्ते में राम जी की भव्य झाकियां तैयार की जाएगी. शहर भ्रमण में शहर के राम भक्त व कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे.