सत्यपाल राजपूत  रायपुर। ऐतिहासिक सप्रे स्कूल में निगम के निर्माण कार्य को लेकर बढ़ते विरोध के बीच महापौर एजाज ढेबर ने मैदान के विकास के साथ-साथ बूढ़ापारा तालाब के सौंदर्यीकरण के काम की जानकारी दी. उन्होंने विरोध को भाजपा प्रायोजित बताया.

महापौर एजाज ढेबर ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सप्रे स्कूल मैदान में फूड पार्क बनाने की कोई योजना नहीं है. मैदान को इंटरनेशनल मैदान बनाने की काम जारी है, जिसके लिए दो करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा.

उन्होंने आरोप लगाया कि कई लोग इस संबंध में भ्रम फैला रहे हैं. समाज में कई तरह की बातें हो रही है. उन्होंने बताया कि दो महीना पहले इस कार्य का टेंडर निकला गया था. स्मार्ट सिटी के तहत काम हो रहा है.

महापौर ढेबर ने विरोध को प्रायोजित बताते हुए भाजपा पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बूढ़ातालाब शहर की लाइफ लाइन है. 25 वर्षों से बूढ़ातालाब के कायाकल्प पर कोई काम नहीं हुआ. अब जाकर 2 करोड़ की लागत का ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है.

मैदान में निर्माण के विरोध पर महापौर ने कहा कि ग्राउंड छोटा नहीं हो रहा है. ग्राउंड को इंटरनेशनल बनाने की तैयारी चल रही है. उन्होंने कहा कि छोटे- मोटे विरोध पर ध्यान नहीं दिया जा सकता.