सत्यपाल राजपूत, रायपुर. राजधानी के नव निर्वाचित महापौर एजाज ढेबर ने आज सकरी स्थित कचरा डम्पिंग यार्ड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद ढेबर ने यार्ड की अव्यवस्था पर नाराज़गी जताई. इसे स्वच्छता रैकिंग में पीछे होने का कारण बताया. उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने की नसीहत दी.

एजाज ढेबर ने बताया कि आज मैंने सकरी साथ ही कचरा डंप यार्ड का निरीक्षण किया. नियमानुसार जैसे कचरे का निष्पादन होना चाहिए, वैसे नहीं हो रहा है. हम शहर से गीला कचरा और सूखा कचरा को अलग-अलग इकट्ठा करते हैं, लेकिन कचरा डम्पिंग यार्ड में जाते ही दोनों कचरा को एक साथ डम्पिंग कर देते हैं. डम्पिंग यार्ड में जैसे कचरे का निष्पादन खाद या गैस बनाकर किया जाना चाहिए वो प्लांट ही नहीं लगा है. इसी कारण हम हर बार स्वच्छता रैंकिंग में पीछे रहते हैं.

फ़िलहाल डम्पिंग यार्ड के ज़िम्मेदार अधिकारी को कचरा से खाद या गैस बनाने के लिए की मोहलत दी गई है. बहुत ही जल्द वहां प्लांट लगाया जाएगा. साथ ही ग्रामीणों ने कचरा से बदबू निकलने की शिकायत की है. महापौर ने परेशान लोगों की शिकायत बहुत ही जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा.

व्हाइट हाउस में अधिकारी-कर्मचारियों की ली बैठक

महापौर बनाने के बाद एजाज़ ढेबर पहली बार व्हाइट हाउस पहुंचे. कमिश्नर शिव अनंत तायल ने उनका स्वागत किया. सभी अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक ली. बैठक में नगर निगम की योजनाओं और कार्यप्रणाली से अवगत हुए. कमिश्नर शिव अनंत ने कहा कि आपके दिशा निर्देश में पूरी टीम विकास कार्यों को तत्परता से करेंगे. आपने कहा कि स्वच्छता ही आपकी प्राथमिकता रहेगी. उसके अनुसार काम किया जाएगा. उम्मीद है कि आप के कार्यकाल में रायपुर का सतत विकास होगा.