रायपुर। महापौर एजाज़ ढेबर ने नगर निगम रायपुर की ओर से राज्यपाल अनुसुइया उईके से सौजन्य भेंट कर उन्हें नवसुसज्जित बूढ़ातालाब एवं विवेकानंद सरोवर आने के लिए आमंत्रित किया है. जिस पर राज्यपाल ने 3 नवंबर को 6 बजे बूढ़ातालाब में पहुंचेंगी.

राज्य स्थापना दिवस पर ऐतिहासिक ‘‘बूढ़ातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर‘‘ के सौंदर्यीकरण का मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया है. लगभग 87 एकड़ क्षेत्र में फैले ऐतिहासिक बूढ़ातालाब के सौंदर्यीकरण का भरपूर आनंद उठाने के लिए सभी आयु वर्ग के लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. इसमें देश के सबसे बड़े फॉउन्टेन के साथ लेजर शो, रंग-बिरंगी लाइटें, म्यूजिकल फॉउन्टेन, टनल फॉउन्टेन और विशाल प्रवेश द्वार के साथ सौंदर्यीकरण से इसका निखरा भव्य स्वरूप सबके लिए आकर्षण का केन्द्र बना है.