सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी अजीबो-गरीब मामले सामने आते रहते हैं. दुनिया में भी अजीबोगरीब काम करने वालों की कमी नहीं है. हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जो काफी हैरान करने वाला है. दरअसल, ये मामला मैक्सिको का है. यहां के एक मेयर ने शादी कर लिया है. अब आप सोच रहे होंगे की शादी करने में क्या अजीब है लेकिन इस मेयर ने किसी लड़की से शादी नहीं किया है बल्की मगरमच्छ से शादी किया है यही एक अजीब बात है.

बता दें कि मैक्सिको के एक मेयर ने किसी लड़की से नहीं बल्कि एक मगरमच्छ से शादी रचाई है. इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दक्षिणी मैक्सिको के सैन पेड्रो हुआमेलुला शहर के मेयर विक्टर ह्यूगो सोसा ने एक मादा मगरमच्छ से शादी किया है. इस समारोह में मगरमच्छ को दुल्हन की तरह सजाया गया. इस पारंपरिक समारोह में दूल्हे ने अपनी दुल्हन के साथ डांस भी किया.

मीडिया के मुताबिक, मेयर सोसा ने शादी के दौरान कहा, “हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं. मैं जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं. यही जरूरी है. आप बिना प्यार के शादी नहीं कर सकते… मैं राजकुमारी लड़की (मगरमच्छ) से शादी के लिए तैयार हूं.”  Read More – Harbhajan Singh 43th Birthday : युवराज सिंह ने हरभजन सिंह को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, बताया अपना Partner In Crime …

दुल्हन की तरह सजाया जाता है

समारोह से पहले, मगरमच्छ को एक घर से दूसरे घर ले जाया जाता है, ताकि स्थानीय लोग उसे पकड़कर नाच सकें. इस दौरान उसे एक हरे रंग की स्कर्ट, एक रंगीन हाथ से कढ़ाई वाला ट्यूनिक पहनाई जाती है और सिर पर रिबन और सेक्विन का एक हेडड्रेस भी पहनाया जाता है. इस पूरे कार्यक्रम के दौरान मादा मगरमच्छ का मुंह बंद रखा जाता है, ताकि कोई हादसा न हो. बाद में उसे सफेद दुल्हन की पोशाक पहनाकर शादी के लिए स्थानीय टाउन हॉल में ले जाया जाता है.

230 वर्ष पुरानी परंपरा

बता दें कि रेपटाइल को यहां एक राजकुमारी का रूप माना जाता है. चोंटल और हुआवे स्वदेशी समूहों के बीच बतौर शांति की स्मृति के लिए यह पारंपरिक विवाह समारोह का आयोजन 230 वर्षों से होता आ रहा है. ऐसे में मेयर को चोंटल के राजा का प्रतीक माना जाता है. इसलिए उसे रेपटाइल से शादी करनी पड़ती है.  Read More – इस दिन रिलीज होगा फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का ट्रेलर, Alia Bhat ने शेयर किया डेट …

यह शादी खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक मानी जाती है. दोनों समुदाय में ऐसी मान्यता है कि इस अनोखे पारंपरिक विवाह के जरिए धरती से जुड़ने, बारिश, अच्छी फसल और सद्भाव के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं. यह अनोखी शादी शहर के टाउन हॉल में होती है और साथ में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं. दूल्हा अपनी मगरमच्छ दुल्हन के साथ डांस करता है और अपनी मगरमच्छ दुल्हन को किस भी करता है. सोसा ने बताया, ‘हम खुश हैं क्योंकि हम दो संस्कृतियों के मिलन का जश्न मनाते हैं.’

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें