हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर नगर निगम और मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के संयुक्त तत्वाधान में 20 नवंबर से महापौर अंतर विद्यालयीन खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य प्रतियोगिता में 26 अलग-अलग खेलों में करीब 6 हजार खिलाड़ी अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता और तीसरे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों और टीमों को कुल 20 लाख रुपए से अधिक की नगद इनाम राशि प्रदान की जाएगी।
MP में भीषण सड़क हादसा: 80 फीट गहरी खाई में गिरी मजदूरों से भरी जीप, महिलाएं समेत 19 लोग गंभीर घायल
खेलों की सूची
बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, जूडो, ताइक्वांडो, कराते, खो-खो, वॉलीबॉल, कुश्ती, स्केटिंग, शतरंज, एथलेटिक्स, जिमनास्टिक, क्रिकेट समेत 26 खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इन खेलों के मुकाबले नेहरू स्टेडियम, चिमन बाग खेल मैदान, डेली कॉलेज, बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स, हैप्पी वांडर्स मैदान और अटल खेल परिसर जैसे स्थानों पर होंगे।
इस प्रतियोगिता के आयोजन का निर्णय महापौर परिषद सदस्य और खेल उत्सव प्रभारी नंदकिशोर पहाड़िया, मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, और ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला की उपस्थिति में लिया गया। यह आयोजन इंदौर के उभरते खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान करेगा और खेलों को प्रोत्साहन देने का बड़ा कदम साबित होगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक