शिवम मिश्रा, रायपुर. प्रदेश में बीपीएल राशन कार्ड के बाद एपीएल कार्ड बनाया गया. सोमवार 23 सितंबर को आखिरी दिन था. इस दिन रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे खुद जोन क्रमांक-7 पहुंचे और राशन कार्ड बनाने के लिए 10 रुपए फीस देकर फार्म जमा किया.

फार्म जमा करने के बाद महापौर प्रमोद दुबे ने बताया कि सरकार सभी वर्ग के लोगों के लिए राशन कार्ड बना रही है. चाहे वह जनप्रतिनिधि हो, इनकम टैक्स भरने वाला व्यापारी हो, उन सब के लिए राशन कार्ड बनाने की योजना सरकार ने चालू की है. ना केवल राशन कार्ड, 35 किलो राशन उन्हें इसके माध्यम से मिलेगा. प्रमोद दुबे ने कहा कि मैं खुद फॉर्म जमा करने आया हूं.

महापौर ने कहा कि जोन कमिश्नर ने बताया कि कार्ड के क्या-क्या फायदे हैं. छत्तीसगढ़ के पीडीएस में आपका राशन कार्ड बना है या नहीं, पूछा जाता था, अब कोई शादी कर किसी प्रांत में जाता है तो उन्हें एनओसी दे दिया जाएगा और वहां उनका नाम जुड़ जाएगा. महापौर दुबे ने लोगों से आग्रह किया कि दैनिक जीवन में सब काम करें, लेकिन अपने जीवन के जो आवश्यक काम है उसे स्वयं जाकर करें.