रायपुर- रायपुर नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे ने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राजेन गोहांई ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय बनाए जाने के लिए जमीन की मांग की है. बीते साल रेलवे ने ही डेढ़ सौ शौचालयों को अवैध निर्माण बताकर तोड़ा था, जिसे रायपुर नगर निगम ने बनाया था. इसे लेकर निगम प्रशासन और रेलवे के बीच जमकर विवाद भी हुआ था. भारी हंगामें औऱ विरोध के बावजूद रेलवे ने तमाम शौचालयों को तोड़ा था.

आज राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में अंत्योदय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाए जाने के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय रेल राज्य मंत्री से महापौर प्रमोद दुबे ने जमीन दिए जाने की मांग की. रेल राज्य मंत्री ने इसे लेकर रेलवे जीएम को निर्देशित किया. बताते हैं कि जीएम ने कहा है कि जहां लाइन नहीं हैं, ऐसी जगह रेलवे चिन्हित कर शौचालय निर्माण के लिए जमीन निगम प्रशासन को देगी. इन शौचालयों का निर्माण टेंपररी अरेंजमेंट के तहत होगा.

महापौर प्रमोद दुबे ने रेल राज्य मंत्री से रेलवे के हिस्से की 100 एकड़ जमीन में से 10 एकड़ जमीन दिए जाने की मांग भी की है, जहां झुग्गी बनाकर उन लोगों को बसाया जा सके, जिनके मकानों को अतिक्रमण बताकर रेलवे ने तोड़ा था.

भाटापारा को स्टाॅपेज बनाने की मांग

अंत्योदय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाए जाने के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने भाटापारा को स्टाॅपेज बनाए जाने की मांग का जिक्र किया था. यह मांग महापौर प्रमोद दुबे ने की है. दुबे का कहना है कि अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन में बहुत कम स्टाॅपेज दिए गए हैं. रायपुर के बाद ट्रेन का अगला स्टाॅपेज सीधे बिलासपुर को बनाया गया है. भाटापारा के लोगों की मांग है कि ट्रेन का स्टाॅपेज दिया जाए. रेल राज्य मंत्री से यह मांग की गई है कि अंत्योदय एक्सप्रेस का स्टाॅपेज भाटापारा को भी दिया जाए. इस पर उन्होंने आश्वासन दिया है.