हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर की टूटी सड़कों को लेकर अब महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने खुद कमान संभाल ली है। सुबह सफाई व्यवस्था देखने के बाद देर रात वे सड़कों की मरम्मत की हकीकत जानने खुद मैदान में उतरे। महापौर ने रावजी बाजार, फूटी कोठी रोड और बॉम्बे हॉस्पिटल क्षेत्र में चल रहे पेंचवर्क कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निगम अधिकारियों और कर्मचारियों से काम की प्रगति जानी और ठेकेदारों को सख्त चेतावनी दी -“गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा।  

READ MORE: धार की रुखसार खंडवा में बनी वंशिका: श्री रामचरितमानस को सिर पर रखकर पढ़ने का लिया संकल्प, हिंदू धर्म अपनाकर की घर वापसी 

महापौर के अनुसार शहर में रोजाना चार से अधिक स्थानों पर सड़क सुधार कार्य जारी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अगले 15 दिनों में सभी प्रमुख मार्गों को पूरी तरह दुरुस्त किया जाए, जिसके बाद वार्डों और गलियों में पेंचवर्क शुरू किया जाएगा। हाल ही में एमपीआरडीसी अधिकारियों को लगाई गई फटकार के बाद मुसाखेड़ी और देवास नाका के बीच सत्यसांई सर्विस रोड का काम तेज़ी से पूरा हुआ है, जिससे क्षेत्रीय यातायात में भी सुधार आया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H