सत्या राजपूत, रायपुर. जगदलपुर के महापौर संजय पांडेय आज लल्लूराम डॉट कॉम और न्यूज 24 के कार्यालय पहुंचे. इस दौरान जगदलपुर के विकास को लेकर टीम से खास बातचीत में उन्होंने कहा, जगदलपुर वासियों का तकदीर के साथ अब तस्वीर भी बदलेगी. जगदलपुर नगर पालिका निगम को कांग्रेस ने पिछले 10 साल पीछे कर दिया है. कांग्रेस कार्यकाल में सिर्फ करप्शन हुआ है. अब भाजपा सरकार में बस्तर में पर्यटन की दृष्टि से तेजी से विकास हो रहा है.

महापौर संजय पांडेय ने साय सरकार की बजट को लेकर कहा, जगदलपुर सहित बस्तर को बजट में बहुत कुछ मिला है. 500 करोड़ की राशि नगरीय क्षेत्र में कार्य के लिए दी गई है. फिलहाल जगदलपुर को कितना मिलेगा ये कहना बहुत जल्दबाजी होगी. जिस तरह से राशि का प्रावधान हुआ है उससे नगर पालिका निगम, नगर पंचायताें में विकास कार्य अच्छा से होगा.

महापौर पांडेय ने कहा, बस्तर की पवित्र माटी में सनातन धर्म को मानते हुए सनातनी तरीके से शपथ ग्रहण किया है. सनातन हमारे देश की आत्मा है इसलिए हमारे सारे पार्षद महिला पुरूष पारंपरिक वेशभूषा धोती कुर्ता और साड़ी में शपथ लेते समय वेद मंत्रों का उच्चारण किया. इस तरह सात्विक भाव से सुरक्षित तरीके से शपथ लेकर शहर का विकास करने का संकल्प लिया गया है.

20 साल से पार्षद होने का मिला फायदा

उन्होंने कहा, जगदलपुर नगर निगम में पिछले 10 साल से कांग्रेस का कुशासन देखा गया. पिछले 10 साल से जनता की आवाज के रूप में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभालते हुए भ्रष्टाचार, घोटाला सभी मुद्दों को उठाता रहा. उनके भ्रष्टाचार को जनता के सामने साबित करने में सफल रहा. जनता को बताया कि कांग्रेस ने किस प्रकार से लोगों को लूटा. जगदलपुर नगर निगम को लूटा है. पिछले 20 साल से मैं नगर निगम के पार्षद रहा, इसका फायदा मुझे इस बार के चुनाव में मिला. पिछले दस सालों में कांग्रेस ने कोई काम नहीं किया, बल्कि और जो हमारा धरोहर था उसको बर्बाद करने का काम किया है. इन मुद्दों को लगातार उठाता रहा. चुनाव में भी ये मुद्दा बना. ये सभी बातें जनता की अदालत में गया और जनता ने फैसला किया. इसी का परिणाम है कि महापौर चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत हुई. 30 से ज़्यादा हमारे पार्षद जीतकर आए हैं. जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया है .अपार मत से मुझे महापौर बनाया है.

सफाई व्यवस्था में जगदलपुर को दिलाएंगे देश में पहला स्थान

महापौर संजय पांडे ने कहा, कांग्रेस के समय में सभी नगर निगम में कांग्रेस महापौर था. इस दौरान जनता का अधिकार छीन लिया गया था. तिकड़म कर पैसे का खेल करते हुए सभी जगहों में महापौर बनाए थे. जो महापौर तिकड़म करके बने थे वो पूरे साल भ्रष्टाचार, घोटाला, तिकड़म करते रहे और पैसा कमाकर संपत्ति बनाए. इनके शासन काल में छत्तीसगढ़ 10 साल पीछे चला गया. उन्होंने कहा, महापौर का पदभार ले लिया हूं. सफई हमारा पहला कदम होगा. देश में सफाई व्यवस्था में जगदलपुर को प्रथम स्थान दिलाने की कोशिश रहेगी. विकसित जगदलपुर बनाएंगे. शहर में मूलभूत सुविधा दिलाएंगे. अमृत योजना के माध्यम से घर-घर पानी पहुंचाएंगे. जगदलपुर की धरोहर को सुरक्षित करेंगे और जगदलपुर को सभी तरीके से सजाएंगे और आगे बढ़ाएंगे.

राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बस्तर की पहचान बन रही अंदरूनी गांव

संजय पांडे ने कहा, पर्यटन की दृष्टि से अब पर्यटकों का नजर छत्तीसगढ़ में है. साय सरकार ने बस्तर से नक्सलियों का सफाया करने की बात ठान ली है. इसका मैसेज पूरे देश में गया है. पर्यटक पहले भी बस्तर आते रहे हैं. लाल आतंक के बावजूद आते रहे हैं. अब ज्यादा संख्या में आने लगे हैं. राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बस्तर का गांव सबसे अच्छा गांव के रूप में चुने जा रहे हैं. बस्तर के विकास को कोई रोक नहीं सकता. पर्यटक की दृष्टि में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बस्तर का नाम रहेगा.