नेहा केशरवानी, रायपुर. 27 और 28 अगस्त को राजधानी रायपुर में अखिल भारतीय राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन होने जा रहा है. यह महापौर संघ का 50वां राष्ट्रीय सम्मेलन होगा. महापौर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और आगरा के मेयर नवीन जैन ने बताया, अखिल भारतीय राष्ट्रीय महापौर परिषद में 222 महापौर हैं. हर साल इसका एक सम्मेलन होता है, इस बार यह सम्मेलन रायपुर में आयोजित किया जा रहा है.
रायपुर नगर निगम मुख्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में महापौर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन जैन और रायपुर मेयर एजाज ढेबर ने मेयर एसोसिएशन के होने वाले आधिवेशन और उसमें लाए गए विषयों पर जानकारी दी. नवीन जैन ने कहा, महापौर संघ का काम आम लोगो के पूरे जीवन से जुड़ा हुआ है. जन्म से लेकर मृत्यु तक के काम नगर निगम से होते हैं. हम किस तरह से निकायों को मजबूत कर सके, इसके लिए प्रशिक्षण शिविर होगा.
जैन ने कहा, ज्यादा से ज्यादा सेवा का काम निकायों के माध्यम से करने की कोशिश है. पीएम मोदी भी हमारी इस इकाई से उम्मीद करते हैं. हमारे देश का सविंधान ही ऐसा है, जिसमें पार्षद से उठकर इंसान राष्ट्रपति भी बन सकता है, इसका पहला उदाहरण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू है. नवीन जैन ने प्रेसवार्ता के माध्यम से मांग रखा कि नगर निगम में कमिश्नर के तौर पर काम करने वाले प्।ै का भी एक कैडर होना चाहिए, जो देश के किसी भी नगर निगम में भेजा जा सके.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक