राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के 16 नगर निगमों के लिए बीजेपी ने अभी महापौर प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। लेकिन कई जगहों पर बीजेपी नेताओं ने टिकट मिलने का दावा करते हुए जश्न मनाना शरू कर दिया है। सतना में बीजेपी नेता योगेश ताम्रकार ने बतौर प्रत्याशी के रूप में प्रेस वार्ता तक कर दीवहीं छिंदवाड़ा से जितेंद्र शाह के समर्थकों ने टिकट मिलने का दावा करते हुए जमकर जश्न मनाया।

दरअसल, बीजेपी में महापौर प्रत्याशी चयन के लिए माथापच्ची जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी ने कई सीटों पर सिंगल नाम तय कर दिए हैं। कहा जा रहा है कि सतना से योगेश ताम्रकार, छिंदवाड़ा से जितेंद्र शाह और उज्जैन से मुकेश टटवाल के नाम तय हुए हैं। योगेश ताम्रकार और जितेंद्र शाह ने तो जश्न तक मना लिया। इधर भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में पेंच फंसा हुआ है।

भोपाल-इंदौर में टूट सकती पार्टी की गाइडलाइन

भोपाल-इंदौर में पार्टी की गाइडलाइन टूट सकती है। दरअसल, बीजेपी में विधायकों को महापौर टिकट नहीं देने की गाइडलाइन है। लेकिन भोपाल, इंदौर में नए दमदार चेहरे नहीं मिल पा रहे हैं, जो कांग्रेस के उम्मीदवारों को टक्कर दे सकें, इसलिए यहां विधायकों को टिकट देने के लिए प्रदेश संगठन केंद्र से चर्चा करेगा। संगठन की नजर में भोपाल से विधायक कृष्णा गौर और इंदौर से विधायक रमेश मेंदोला योग्य उम्मीदवार हैं। वहीं टिकट की माथापच्ची के बीच कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली जाएंगे। सीएम वहां केंद्रीय मंत्री अमित शाह, गजेंद्र सिंह शेखावत समेत अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे।

छिंदवाड़ा से बीजेपी नेता जितेंद्र शाह

सूची आने से पहले मनाया जश्न

इधर, छिंदवाड़ा में भाजपा नेता जितेंद्र शाह को महापौर के टिकट मिलने का दावा करते हुए उनके समर्थकों ने जमकर जश्न भी मना लिया। अब प्रदेश नेतृत्व द्वारा सूची जारी करने से इनकार किए जाने के बाद बहाने बनाए जा रहे हैं। जितेंद्र शाह ने फोन बंद कर लिया है। उनके समर्थक टालमटोल जवाब दे रहे हैं।

योगेश ताम्रकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया दावा

वहीं सतना से बीजेपी नेता योगेश ताम्रकार ने बतौर प्रत्याशी के रूप में प्रेस वार्ता तक कर दी। उन्होंने कहां कि सुबह 7 बजे सीएम शिवराज सिंह का चुनाव लड़ने के लिए फोन आया था।

पार्टी ने सूची जारी करने से किया इनकार

टिकट मिलने के दावों पर बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने कहा कि जिन्हें खुशियां मनाना है वो मना लें, अभी पार्टी की तरफ से अधिकृत सूची जारी नहीं हुई है। आज शाम तक स्थिति स्पष्ट हो सकती है। बीजेपी में टिकट डिक्लेरेशन का एक ही तरीका है। पार्टी प्रत्याशियों की सूची जारी करती है।

सतना से बीजेपी नेता योगेश ताम्रकार

प्रदेश कार्यालय में बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा मुख्यमंत्री निवास पहुंचे हुए हैं। संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद हैं। तीनों नेताओं के बीच टिकट को लेकर चर्चा हो रही है।

उज्जैन के संभावित उम्मीदवार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus