चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) की देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (Devi Ahilya University) से एमबीए के दो पेपर लीक मामले में पुलिस ने कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator) सहित दो छात्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई में एक बार फिर अक्षय कांति बम (Akshay Kanti Bam) का नाम सुर्खियों में बना हुआ है। बताया जा रहा है कि, पकड़े गए कॉलेज के ऑपरेटर उन्हीं के कॉलेज का रहा है।
एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा ने बताया कि, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में एमबीए फर्स्ट सेमेस्टर के एग्जाम आयोजित किए गए थे। लेकिन इसी दौरान एमबीए फर्स्ट सेमेस्टर के दो पेपर एग्जाम के ठीक पहले लीक हो गए, जैसे ही इस पूरे मामले की जानकारी विश्वविद्यालय के प्रबंधक को लगी तो उन्होंने एग्जाम को निरस्त करा कर, पुनः परीक्षा आयोजित करवाई।
वहीं अचानक से एग्जाम का पेपर लीक हो जाने के कारण विभिन्न छात्र संगठनों ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली को लेकर जमकर हंगामा किया था। वहीं पूरे मामले में प्रकरण दर्ज करने की मांग भी की थी। विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होते देख विश्वविद्यालय ने इस पूरे मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया था।
10 रुपए में दिए पेपर
मामले को लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल कर आयडलिक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट इंदौर के कंप्यूटर ऑपरेटर दीपक सोलंकी और दो अन्य छात्रों को गिरफ्तार किया है। बतादें कि, दीपक सोलंकी इंस्टिट्यूट के प्रिंसिपल का कंप्यूटर ऑपरेटर है। वहीं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के द्वारा एमबीए एग्जाम की परीक्षा के पेपर संबंधित इंस्टिट्यूट में 7 दिन पहले ही पहुंचा दिए थे। इसी बात की जानकारी कंप्यूटर ऑपरेटर दीपक को भी थी।
जिसका फायदा उठाते हुए दीपक ने प्रिंसिपल के ऑफिस में रखें पेपर को निकाल लिया। फिर अपने कुछ परिचित छात्रों को 10 से 15 रुपए लेकर पेपर दे दिए। इसके बाद इस पूरे मामले में पुलिस ने दीपक की निशानदेही पर उसके ही परिचित दो छात्रों को पकड़ा है। वहीं आने वाले दिनों में कुछ और छात्रों को भी पुलिस पकड़ सकती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक