नई दिल्ली। AAP ने मेयर पद के नाम का ऐलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय होंगी. डिप्टी मेयर के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल होंगे. आम आदमी पार्टी की पीएसी में यह फैसला लिया गया.

मेयर और डिप्टी मेयर तीन महीने के लिए होंगे. स्थायी समिति के सदस्य एक वर्ष के लिए होंगे. छह जनवरी को दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक में मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव होगा.

बता दें कि सात दिसंबर को घोषित एमसीडी चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी को 134 और बीजेपी को 104 सीटें मिली थीं.

दिल्ली बीजेपी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि वह मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी. एमसीडी में मेयर बनने के लिए 126 का आंकड़ा जरूरी है.

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दी बधाई

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा, “आम आदमी पार्टी की नवनियुक्त एमसीडी मेयर प्रत्याशी शैली ऑबरोय और डिप्टी मेयर उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल को हार्दिक बधाई. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के मिशन को मिलेगी जबर्दस्त सफलता!”

बता दें कि सात दिसंबर को घोषित हुए एमसीडी चुनाव परिणाम में आम आदमी पार्टी की 134 सीटें और बीजेपी की 104 सीटें आई थीं. एमसीडी में मेयर बनाने के लिए 126 के आकंड़े की जरूरत होती है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus