नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे आने में अभी दो दिन हैं लेकिन आम आदमी पार्टी ने हारने की स्थिति में  क्या बोलना है ये अभी से तय कर लिया है. एग्जिट पोल बता रहे हैं कि नगर निगम में आप की हार हो सकती है. एग्जिट पोल पर पार्टी के नेता गोपाल राय का कहना है कि अगर जनता की चली तो आप जीतेगी और ईवीएम की चली तो कोई और. उन्होंने कहा कि ईवीएम में गड़बड़ी होने पर उऩकी पार्टी की हालत इससे भी बुरी हो सकती है. लेकिन अगर जनता की चली तो आम आदमी पार्टी आज नंबर 1 पर है और बहुत बड़े मार्जिन से आम आदमी पार्टी चुनाव जीतेगी.

गोपाल राय सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक करके उनके निवास से बाहर निकल रहे थे तब उन्होंने मीडिया के सवाल पर ये जवाब दिया.  गोपाल राय ने यह भी कहा कि 26 तारीख को जो परिणाम आएंगे उसके बाद ईवीएम को लेकर क्या करना है इस पर फैसला लेंगे.

महत्वपूर्ण है कि उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद अरविंद केजरीवाल ने ईवीएम के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. उन्होंने राज्य चुनाव आयोग को आड़े हाथ लेते हुए कहा था कि मतदान के दिन ‘खराब’ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की खबरें दिल्ली के हर हिस्से से आ रही हैं. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि मान्य वोटर पर्चियां होने के बाद भी कई वोटरों को नगर निगम चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करने दिया गया.