नई दिल्ली। दिल्ली की जामा मस्जिद में गुरुवार को एमसीडी की एक गलत कार्रवाई के कारण बड़ा बवाल होते-होते रह गया. मस्जिद परिसर के पार्क में बन रहे एक अवैध कमरे पर एमसीडी की टीम कार्रवाई करने पहुंची, लेकिन कमरे पर कार्रवाई करने की बजाय मस्जिद की दीवार गिरने से लोग नाराज हो गए. हालांकि एमसीडी के पास कमरे पर कार्रवाई करने के कोर्ट के आदेश थे. टीम से गलती से मस्जिद और पार्क के बीच बनी दीवार गिर गई. मस्जिद के शाही इमाम ने माइक से एलान किया और वहां लोग जुट गए.
शाही इमाम ने माइक से किया ऐलान
दरअसल एमसीडी का बुलडोजर कमरे पर चलता, उससे पहले ही जामा मस्जिद और पार्क के बीच में बनी दीवार पर चल गया. इस खबर के सामने आने के बाद शाही इमाम बुखारी ने माइक से ऐलान किया. वे एमसीडी की टीम पर भड़क गए. इमाम बुखारी के ऐलान के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर जमा हो गए. जामा मस्जिद पर लोगों की संख्या बढ़ने के बाद वहां पुलिस की भारी तैनाती की गई. बड़ी बात यह है कि यह दीवार ठीक उसी जगह बनी थी, जहां पिछले जुमे के रोज सीढ़ियों पर नारेबाजी की गई थी.
लोगों की भीड़ देखकर की गई भारी पुलिस फोर्स की तैनाती
जामा मस्जिद में लोगों की संख्या बढ़ने के बाद वहां पुलिस की भारी तैनाती की गई. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में शाही इमाम और एमसीडी के बीच बातचीत हुई और टीम की तरफ से कहा गया कि दीवार को जल्द बनवा दिया जाएगा.
गलती से गिरी दीवार को बनवाएगी एमसीडी
जामा मस्जिद से मिली जानकारी के अनुसार, एमसीडी गलती से टूटी दीवार को बनवाएगी, जिसके लिए मिस्त्री भी पहुंच गए हैं. फिलहाल जामा मस्जिद और आसपास के इलाके में अब माहौल शांत है और सब सामान्य रूप से चल रहा है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक