नई दिल्ली। किसी प्रांत के चुनाव के बराबर महत्व रखने वाले दिल्ली नगर पालिका के लिए 4 दिसंबर को चुनाव होने जा रहा है. चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 10 गारंटियां दी हैं. इनमें दिल्ली को कूड़े के पहाड़ों से निजात दिलाने, भ्रष्टाचार खत्म करने, पार्किंग की व्यवस्था को ठीक करने जैसे वादे शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : BJP की महतारी हुंकार रैली : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ भाजपाई करेंगे शक्ति प्रदर्शन, शराबबंदी, महिला अपराध पर सरकार को घेरने की तैयारी

दिल्ली की जनता को केजरीवाल की गारंटियां

1. दिल्ली को सुंदर बनाएंगे. दिल्ली को कूड़े के पहाड़ों से मुक्त करेंगे. केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्ली में कूड़े का कोई नया पहाड़ नहीं बनेगा. उन्होंने कहा कि लंदन, टोक्यो से एक्सपर्ट की मदद लेकर कूड़े के मैनेजमेंट की व्यवस्था करेंगे. साथ ही सफाई की व्यवस्था की जाएगी.
2. भ्रष्टाचार खत्म करेंगे. बिल्डिंग के नक्शे पास कराने की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. हर लेंटर पर पैसे देना बंद होगा. घर के निर्माण के लिए नियम लाएंगे, ब्लैकमेलिंग रोकेंगे.
3. पार्किंग की व्यवस्था ठीक करेंगे. बेहतर प्लान बनाएंगे.
4. आवारा पशुओं से निजात दिलायेंगे
5. गलियों को सही किया जाएगा. नगर निगम की सड़कों को ठीक करेंगे
6. नगर निगम स्कूल और अस्पताल बेहतर बनाएंगे
7. पार्कों की अच्छी व्यवस्था करेंगे.
8. संविदाकर्मियों को परमानेंट करेंगे. उन्हें 7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी मिलेगी. ये 1 तारीख को दी जाएगी.
9. व्यापारियों के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया आसान करेंगे. तरह तरह की फीस खत्म करेंगे. इंस्पेक्टर राज खत्म करेंगे और सील दुकाने खोलेंगे.
10. स्ट्रीट वेंडर्स के लिए वेंडिंग जोन बनाएंगे. वसूली राज खत्म करेंगे.

7 दिसंबर को आएंगे चुनाव के नतीजे

दिल्ली नगर निगम के चुनाव के लिए वोटिंग 4 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक वोटिंग होगी. दिल्ली नगर निगम की 250 वार्डों में चुनाव होने जा रहे हैं. पिछली बार की तरह इस बार भी ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा. चुनाव कार्य में 50 हजार से ज्यादा ईवीएम का इस्तेमाल किए जाने की संभावना है. परिणाम 7 दिसंबर को आएंगे.

पढ़िए ताजातरीन खबरें

इसे भी पढ़ें :