नई दिल्ली . दिल्ली नगर निगम की आज होने जा रही सदन की बैठक के एजेंडे में 51 प्रस्ताव पेश होंगे. इन प्रस्तावों में लैंडफिल साइटों के कूड़े को खत्म करने की प्रक्रिया को तेजी लाने, अस्पतालों में विभिन्न सुविधाओं को शुरू करने जैसे प्रस्ताव शामिल हैं.

गाजीपुर लैंडफिल साइट में मौजूद 30 लाख मीट्रिक टन कूड़े का निस्तारण करने का प्रस्ताव एजेंडे में शामिल किया गया है. इससे गाजीपुर लैंडफिल साइट में मौजूद कूड़े का जैव खनन करने की प्रक्रिया में तेजी लाने की योजना है. जिससे समयबद्ध तरीके से छह माह से एक वर्ष में कूड़े की मात्रा को लैंडफिल साइट से कम किया जाएगा. इसके अलावा निगम के कुछ अस्पतालों में सीटी स्कैन की सुविधा के संचालन की जिम्मेदारी बाहर की एजेंसी को ठेके पर देने का प्रस्ताव भी लाया जा रहा है. इसमें मलका गंज स्थित हिंदू राव अस्पताल में यह व्यवस्था लागू होगी. पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन में स्थित स्वामी दयानंद अस्पताल में भी सीटी स्कैन की सुविधा को एक एजेंसी को फ्रैंचाइजी आधार पर देने का प्रस्ताव एजेंडे में है.

पीपीपी मॉडल के साथ डायलिसिस सेवाएं

स्वामी दयानंद अस्पताल और तिमारपुर स्थित बालक राम अस्पताल में सार्वजनिक निजी साझेदारी (पीपीपी) मॉडल की तर्ज पर 10 बेड की डायलिसिस सेवाओं को शुरू किया जाएगा. यह भी प्रस्ताव एजेंडे में मौजूद है. इसके अलावा निगम के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को स्कूल की वर्दी खरीदने के लिए 1100 रुपये सहायता राशि देने का प्रस्ताव एजेंडे में है. साथ ही सदर पहाड़गंज जोन के निगम प्राथमिक स्कूल एनजीओ को दिया जाएगा.