रायपुर. यदि आप बड़ी कंपनियों के पिज्जा खाने के शौकीन है तो हो जाईये सावधान! कहीं यह शौक आपके स्वास्थ्य को खराब ना कर दे. रायपुर में इस बात खुलासा हुआ है कि दुनिया की मशहूर कंपनियों मैकडोनाल्ड और डोमिनोज़ के आउटलेट में पिज़्ज़ा बनाने में जो सामान इस्तेमाल किया जा रहा है वो बासी है, एक्सपायरी डेट का है.

इस बात का खुलासा तब हुआ जब खाद्य विभाग की टीम ने इनके मैग्नेटो मॉल स्थिति आऊटलेट पर छापा मारा. गुरुवार को हुई छापेमारी में विभाग की टीम पहले मैकडोनाल्ड पहुंची जहां मौजूद स्टॉक की जांच की तो पाया कि यहां काफी मात्रा में एक्सपायरी डेट के फ़ूड प्रोडक्ट रखे हुए थे. यही हाल डोमिनोज़ में था. खाद्य विभाग को यहां भी भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट के फूड प्रोडक्ट पड़े हुए थे.

इन प्रोडक्ट को गर्म करके ग्राहकों को परोसा जा रहा था. इस बात की शिकायत विभाग को लगातार मिल रही थी जिसके बाद विभाग ने ये कार्रवाई की.   विभाग ने सभी ज़ब्त प्रोडक्ट को सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिया है. दोनों कंपनियों के आऊटलेट के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.