नई दिल्ली। टमाटर की आसमान छूती कीमत ने आम आदमियों को ही नहीं मैकडॉनल्ड्स जैसे बहुराष्ट्रीय फूड जॉइंट को सोचने पर मजबूर कर दिया है. मैकडॉनल्ड्स ने अपने मेनू से टमाटर को ही हटा दिया है, हालांकि, कंपनी ने अपने आउटलेट में ग्राहकों के लिए जारी नोटिस में कीमत की बजाए इसके पीछे क्वालिटी वाले टमाटर की अनुपलब्धता बताई है.

मैकडॉनल्ड्स के अनेक आउटलेट में इन दिनों ग्राहकों के लिए एक नोटिस चस्पा नजर आ रहा है. इस नोटिस में कंपनी की ओर से बताया गया है कि कुछ क्षेत्रों में खेतों से उत्पन्न होने वाले मौसमी फसल संबंधी मुद्दों के कारण, हमारे गुणवत्ता विनिर्देशों को पूरा करने वाली पर्याप्त मात्रा उपलब्ध नहीं है. हमारे ग्राहकों को सर्वोत्तम गुणवत्ता मिले यह सुनिश्चित करने के लिए हम कुछ अर्से के लिए टमाटर का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. ‘हम दोहराते हैं कि यह कीमतों में उछाल के कारण नहीं है.’ ऐसा केवल हमारे गुणवत्ता मानकों के अनुरूप टमाटरों की अनुपलब्धता के कारण है. वहीं पंजाब-चंडीगढ़ क्षेत्र के रेस्तरां, जहां हम पर्याप्त मात्रा में टमाटर प्राप्त करने में सक्षम हैं, हम अपने मेनू में टमाटर परोसना जारी रखे हुए हैं.