मुजफ्फरपुर। जिले के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) के मातृ शिशु कल्याण केंद्र (एमसीएच) में कथित बच्चा बदलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विजयी छपरा निवासी अजीत कुमार की पत्नी चंचला कुमारी ने नर्सिंग स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रसव के दौरान उसने बेटे को जन्म दिया, लेकिन अस्पताल कर्मियों ने उसे बेटी थमा दी। इस सनसनीखेज आरोप के बाद अस्पताल प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गई है।

पुलिस को अब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला

चंचला कुमारी की शिकायत पर एसकेएमसीएच पुलिस कैंप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। शनिवार को दरोगा अनुष्का आर्या और जमादार दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने करीब दो घंटे तक एमसीएच वार्ड के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन पुलिस को अब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला। पुलिस ने नाइट शिफ्ट में जन्मे सभी नवजातों और उनकी माताओं की भी जांच की, मगर कोई पुख्ता सुराग हाथ नहीं लगा।

डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, चंचला नाम की दो महिलाओं ने उसी रात प्रसव किया था। ऐसे में शक की सुई बच्चा बदलने की संभावना की ओर इशारा कर रही है। मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए अब दोनों नवजातों का डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि वास्तव में बच्चा बदला गया है या नहीं।

जांच कमेटी गठित कर दी है

वहीं, एसकेएमसीएच के प्रभारी अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कमेटी गठित कर दी है। टीम का नेतृत्व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रतीमा कर रही हैं। यह टीम पूरे घटनाक्रम की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी। अधीक्षक ने कहा कि सभी आरोपों, जिसमें कथित तौर पर प्रसव के दौरान 2 हजार रुपए की रिश्वत लेने का मामला भी शामिल है, की गहन जांच की जाएगी।

व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए

अभी तक मामला रहस्य बना हुआ है, लेकिन इस घटना ने अस्पताल प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों और परिजनों में आक्रोश है और सभी को डीएनए रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार है। जांच रिपोर्ट के बाद ही इस चौंकाने वाले प्रकरण की सच्चाई सामने आ पाएगी।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें