शिखिल ब्यौहार, भोपाल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के NSUI अध्यक्ष अमन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए। प्रांत मंत्री केतन चतुर्वेदी ने कहा कि भोली भाली जनता के साथ करोड़ों रुपए का साइबर फ्रॉड किया गया। साथ ही पाकिस्तान से कनेक्शन होने की बात भी कही। 

250 से ज्यादा खाते खुलवाकर 3 करोड़ का ट्रांजेक्शन

उनका आरोप है कि हर महीने 500 रुपये का लालच देकर इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में 250 से अधिक खाते खुलवाए। इन खातों का उपयोग 3 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी और पैसे के लेनदेन के लिए किया गया। धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब लोगों ने अपने खातों की पासबुक मांगी। जिस पर उसने कहा गया कि उनका खाता बंद हो गया है। इस साइबर फ्रॉड के तार सीमा पार पाकिस्तान के साथ जुड़े हुए पाए गए हैं। जिसने NSUI के देश विरोधी चरित्र को एक बार फिर उजागर किया है।

ABVP ने बताया पाकिस्तान से जुडे साइबर फ्रॉड गिरोह का कनेक्शन

ABVP का आरोप है कि “जो तथाकथित छात्र संगठन NSUI पेपर लीक कराने से लेकर छात्राओं से छेड़छाड़- दुष्कर्म की घटनाओं में हमेशा रह‌ता हो, जो छात्र संगठन भारत माता की जय के नारे न लगाता हो, अपने जुलूस में तिरंगा उठाने में संकोच करता हो, भारत के टुकड़े होने के नारे लगता हो। जिस NSUI का संरक्षक दल कांग्रेस सेना हो, सर्जिकल स्ट्राइक, ऑपरेशन सिंदूर पर प्रश्न चिन्ह उठाता हो, निश्चित रूप से ऐसे छात्र संगठन और पार्टी का समर्पण पाकिस्तान के प्रति कितना है यह आज स्पष्ट हो गया है। जब इस धोखाधड़ी के मामले में पाकिस्तान से जुडे साइबर फ्रॉड गिरोह का कनेक्शन NSUI भोपाल के कार्यकर्ता अमन से सामने आया है। 

अमन के  मोबाइल से पाकिस्तान के वर्ड नंबर और स्कैनर के लेन देन के सबूत मिले हैं। जांच में पता चला कि अमन पिछले दो सालों से इस खेल में शामिल है और पाकिस्तानी युवक अरसद के संपर्क में काम कर रहा था। देशभर के विद्यार्थियों को सतर्क करना चाहती हूं में NSUI छात्र संगठन से जुड़ने से बचें। भारत में NSUI छात्र संगठन का होना अब राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है।”

NSUI को बताया एंटी नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया

अ.भा.वि.प. के प्रांत मंत्री केतन चतुर्वेदी ने कहा कि “कांग्रेस और उसके छात्र संगठन NSUI का भारतीयों को उगने और पाकिस्तान से यारी का सिलसिला बहुत पुराना है। बार-बार देश विरोधी गतिविधियों में एवं देश विरोधी तत्वों के साथ NSUI के पदाधिकारियों नाम आना यह सिद्ध करता है कि यह नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) नहीं बल्कि एंटी नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (A-NSUI) है। प्रशासन से मांग है कि इस प्रकार के देश विरोधी तत्वों एवं ठगों के ऊपर कठोरतम एवं देशद्रोह की धाराओं में कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H