दिल्ली। एमडीएच ग्रुप के मालिक पद्मभूषण महाशय धर्मपाल गुलाटी का 98 वर्ष की आयु में आज निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज सुबह 5.38 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. आज दोपहर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. धर्मपाल गुलाटी बीच में कोरोना से भी संक्रमित हुए, लेकिन ठीक हो गए थे.

धर्मपाल गुलाटी मसाला कारोबार के शहंशाह थे. उन्होंने मसाला कारोबार की एक ऐसी दुनिया तैयार की वही उनकी पहचान बन गई है. एमडीएच मसाला के जरिए उन्होंने शुरुआत की और इसके वे नायक बन गए. मसाला उत्पाद में उन्होंने अपनी फोटो लगाई और यही ट्रेड मार्क बन गया.

जानकारी के मुुताबिक धर्मपाल का शुरुआती जीवन आर्थिक तंगी से गुजरा था. एक दौर ऐसा भी था जब वे दिल्ली की सड़कों पर तांगा चलाकर पेट भरते थे. यहीं से उन्होंने घर-घर जाकर मसाला बेचने की शुरुआत की और फिर इसी कारोबार को उन्होंने आगे बढ़ाया है. आज उनकी कंपनी की आय 2 हजार से अधिक करोड़ की है.