रायपुर. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने अडानी को पिछले दरवाजे से कोयला खदाने देने के लिए एमडीओ का रास्ता निकाला है. भूपेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ की खदाने राजस्थान, महाऱाष्ट्र और गुजरात की कंपनियों को खोदने के लिए मिली थी. लेकिन ये अब एमडीओ के आधार पर ये खदानें अडानी को मिल गईं.उनका आरोप है कि अडानी को पिछले दरवाज़े से कोयला देने के लिए मोदी सरकार ने एमडीओ का रास्ता निकाला है.
राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात की #PSU को #CG में खदानें मिलीं, MDO अडानी की कंपनियों को और अब ये राज्य बाज़ार से भी महंगे दामों पर अडानी से कोयला ख़रीद रही हैं. अडानी तो पिछले दरवाज़े से कोयला ख़दानें देने के लिए मोदी सरकार ने MDO का रास्ता निकाला है.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 27, 2018
भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री रमन सिंह पर भी निशाना साधा है. उन्होंने पूछा है कि यूपीए के समय मुख्यमंत्री ड़ॉक्टर रमन सिंह को छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव की बड़ी चिंता रहती थी. खदानें अडानी को मिली तो भेदभाव की शिकायतें खत्म हो गईं.
जिस तरह से अडानी को छत्तीसगढ़ की कोयला खदानें दी गई हैं, जल्द ही अडानी #SECL से बड़े कोयला कारोबारी हो जाएंगे. #CoalScam2.0
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 27, 2018
भूपेश ने इस संबंध में एक के बाद एक तीन ट्वीट किए. भूपेश बघेल ने लिखा है कि जिस तरह अडानी को छत्तीसगढ़ की कोयला खदाने दी गई हैं वो जल्द ही एसईसीएल से बड़े कारोबारी हो जाएंगे.
#UPA सरकार थी तो @drramansingh को बड़ी चिंता थी कि केंद्र की ओर से #CG के साथ भेदभाव हो रहा है. खदानें अडानी को देने के बाद उनकी भेदभाव की शिकायतें ख़त्म हो गईं.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 27, 2018