रायपुर. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने अडानी को पिछले दरवाजे से कोयला खदाने देने के लिए एमडीओ का रास्ता निकाला है. भूपेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ की खदाने राजस्थान, महाऱाष्ट्र और गुजरात की कंपनियों को खोदने के लिए मिली थी. लेकिन ये अब एमडीओ के आधार पर ये खदानें अडानी को मिल गईं.उनका आरोप है कि अडानी को पिछले दरवाज़े से कोयला देने के लिए मोदी सरकार ने एमडीओ का रास्ता निकाला है.

 

भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री रमन सिंह पर भी निशाना साधा है. उन्होंने पूछा है कि यूपीए के समय मुख्यमंत्री ड़ॉक्टर रमन सिंह को छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव की बड़ी चिंता रहती थी. खदानें अडानी को मिली तो भेदभाव की शिकायतें खत्म हो गईं.

भूपेश ने इस संबंध में एक के बाद एक तीन ट्वीट किए. भूपेश बघेल ने लिखा है कि जिस तरह अडानी को छत्तीसगढ़ की कोयला खदाने दी गई हैं वो जल्द ही एसईसीएल से बड़े कारोबारी हो जाएंगे.