हर तिल चेहरे पर बेवजह नहीं होता. Mole उस शख्स की पर्सनेलिटी से जुड़ा कुछ कुछ बात कहता है. चेहरे पर तिल की सही पॉजिशन जानकर आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि वो तिल उस शख्स के बारे में क्या इशारा कर रहा है. खासतौर से सामुद्रिक शास्त्र में तिल के बारे में काफी कुछ बताया गया है. सिर्फ तिल ही नहीं शरीर की बनावट और अलग अलग चिन्ह का भी खास महत्व और संकेत होता है. आज हम आपको बताते हैं सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार कौन सा Mole क्या इशारा करता है.

होंठ का तिल

कुछ लोगों के होंठ के पास तिल होता है. ऐसे लोग सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार बहुत चालाक माने जाते हैं. साथ ही वो कामुक भी माने जाते हैं. ये भी माना जाता है कि होठों के पास Mole वाले लोग खुले विचारों के होते हैं. Read More – ऑलिव कलर के स्विमसूट में Monalisa ने शेयर किया Photo, 41 की उम्र में दिखाई दिलकश अदाएं …

माथे पर तिल

कुछ लोगों के माथे पर तिल होता है. ऐसे लोग इस Mole को अपने सौभाग्य की निशानी मान सकते हैं. सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक ऐसे लोग काफी धनवान भी होते हैं.

नाक पर तिल

नाक पर तिल या नाक के आस पास Mole वाले लोग सुख संपत्ति के मालिक होते हैं. हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि उनकी कड़ी मेहनत भी रंग नहीं लाती.

होंठ के ऊपर तिल

जिन लोगों के होठों के ऊपर तिल दिखाई दे, समझ लें कि वो लोग बहुत बातुनी हैं. साथ ही दूसरों को अपनी तरफ आकर्षित करने का गुर भी उन्हें बहुत अच्छे से आता है. बस इनको शौक जरा महंगे होते हैं. Read More – अगहन के गुरुवार : 15 खूबसूरत अल्पना रंगोली डिजाइन से करें मां लक्ष्मी का स्वागत …

गाल पर तिल

जिनके गाल पर तिल हो उनका भाग्य भी बुरी नजर से बचा रहता है. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार ऐसे लोगों को मेहनत तो बहुत करनी होती है लेकिन वो भाग्यशाली होते हैं.

चेहरे पर लाल तिल

चेहरे पर मौजूद Mole का रंग अगर लाल है, तो समझिए कि व्यक्ति का दांपत्य जीवन बहुत सुखमयी नहीं होगा.

नाक के नीचे तिल

जिनकी नाक के नीचे Mole हों ऐसे लोग इंट्रोवर्ट किस्म के होते हैं. ऐसे लोग दूसरे लोगों के साथ कम घुलना मिलना पसंद करते हैं.