हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 22 जनवरी को मांस मटन की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी। अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को देखते हुए यहां फैसला लिया गया है। साथ ही शहरी एवं ग्रामीण थानों में श्री राम विराजेंगे। थानों में लाइटिंग लगाकर उन्हें सजाया जाएगा।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए आगामी 22 जनवरी को शहर की सभी मांस मटन की दुकानों को पूरी तरह से बंद करवाने के लिए कहा है। इसके पहले महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सभी व्यापारिक संस्थानों, मॉल्स से आग्रह कर राम मंदिर की प्रतिकृति लगाने के लिए भी कहा था। जिसे सभी ने सहर्ष स्वीकार किया है।

MP में तीन दिन का मिलेगा अवकाश! 22 जनवरी को सरकारी छुट्टी देने की तैयारी, अगले सप्ताह को राममय बनाने की तैयारी में जुटी सरकार

शहर के थानों में विराजेंगे श्री राम

रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के अभूतपूर्व समारोह की रूपरेखा सामने आ गई है। 16 जनवरी से अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे। इंदौर में भी बड़े मॉल के बाहर राम मंदिर की प्रतिकृति बनकर तैयार कर दी गई है और अब इंतजार है 22 जनवरी का…इसके साथ ही सभी थानों की साफ सफाई और थानों में भगवान राम की पूजा अर्चना की जाएगी।

22 जनवरी को MP में ड्राई डे घोषित: प्रदेश की सभी शराब दुकानें रहेंगी बंद, CM मोहन के ऐलान के बाद आदेश जारी 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-