रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से तीन दिवसीय स्वास्थ्य एवं चिकित्सा व्यापार एक्सपो ‘मेडेक्स-2023’ का आयोजन 14 जून को किया गया था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव थे.

एक्सपो में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ में निर्मित मोक्षित डिजिटल हीमोग्लोबीनोमीटर से हेमोग्लोबिन की जाँच कराई. इसके साथ ही छ्त्तीसगढ़ में बने इस मशीन की सराहना की. इसके साथ ही मंत्री सिंहदेव ने मोक्षित कार्पोरेशन के स्टॉल में विदेशों से आई विभिन्न कम्पनी जैसे जर्मनी की Diasys , हंगरी की Diatron, डेनमार्क की Radiometer और चीन की Mindray की मशीनों के बारे में जानकारी ली.

मंत्री सिंहदेव ने दिल्ली, मुंबई, गुजरात एवं देश के विभिन्न जगह से आई इलेक्ट्रोमेक डिवाइस प्राइवेट लिमिटेड, मेरिल, माइक्रॉन जैसी अन्य कंपनियों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया.