कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्य प्रदेश में साल 2023 चुनावी साल है. ऐसे में आम से लेकर खास व्यक्ति की नजर अब शिवराज सरकार पर है अपनी-अपनी मांगों को मनवाने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब डॉक्टर्स ने भी एक बड़ा आदोलन सरकार के खिलाफ खड़ा कर दिया है. जिसकी शुरूआत आज ग्वालियर से हो गई है. डॉक्टर्स ने आंदोलन का नाम “चिकित्सा बचाओ–चिकित्सक बचाओ” दिया है. जो पूरे मध्य प्रदेश में सरकारी स्वशासी डॉक्टर्स की मांगों और सरकारी अस्पतालों की अव्यवस्थाओं के लिए शुरू किया है. प्रदेश के 13 मेडिकल को जोड़ते हुए 38 जिलों से होकर भोपाल पहुंचेगा.
ग्वालियर गजरा राजा मेडिकल कॉलेज की एमटीए यानि मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने शिवराज सरकार के खिलाफ आज से मोर्चा खोल दिया है. एमटीए पूरे प्रदेश में मेडिकल कॉलेज से लेकर, सरकारी अस्पतालों ओर डिस्पेंसरी में स्वास्थ्य सेवाओं का रिलायटी चैक करेगी. साथ ही डॉक्टर्स की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ अपना समर्थन मांगेगी. इसकी शुरूआत ग्वालियर से कर दी गई है. जिसमें डॉक्टर्स के एसोसिएशन एमटीए के पदाधिकारियों के साथ-साथ सात संगठनों के साथ बड़ी बैठक की है, जिसमें प्रदेश भर के डॉक्टर शामिल हुए है.
डॉक्टरों ने क्या कहा ?
आंदोलन करने वाले डॉक्टर्स का कहना है कि मध्य प्रदेश के चिकित्सा स्तर का देश की सूची में लगातार निचले पायदान में आना, लगातार चिकित्सकों का शासकीय अस्पतालों/मेडिकल कॉलेजों से नौकरी छोड़ना, हर स्तर पर विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी, उचित इलाज से वंचित प्रदेश की जनता, पिछले 20 वर्षों से कार्य स्थल में उचित चिकित्सीय आधारभूत संसाधनों की कमी है. जिसको लेकर वह निकले हुए है. सबसे खास मांग DACP और पुरानी पेंशन लागू करने की उठाई गई है.
कहां-कहां से गुजरेगी यात्रा
एमटीए के बनैर पर शुरू हुई यात्रा ग्वालियर, मुरैना, अम्बाह, भिंड, दतिया, शिवपुरी, ओरछा, निवाडी, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, कटनी, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, रतलाम, मंदसौर, उज्जैन, शाजापुर, देवास, इंदौर, ब्यावरा, विदिशा, सागर, दमोह, रायसेन होते हुए मध्य प्रदेश के 38 जिलों के सीएचसी, पीएचसी, जिला अस्पतलों और 13 मेडिकल कॉलेजों से गुजरते हुए 7 फरवरी को भोपाल पहुंचेगी. डॉक्टर्स के इन संगठनों को प्रदेश स्तरीय इस यात्रा से जोड़ा गया है.
इस आंदोलन में प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसोसियेशन MP, मेडिकल ऑफिसर्स एसोसियेशन, ESI डॉक्टर्स एसोसियेशन, एसोसिएट ऑफ मेडिकल ऑफिसर्स मेडिकल एजुकेशन, मेडिकल ऑफिसर GAS RAAHAT एमपी, मेडिकल ऑफिसर होम डिपार्टमेंट एमपी और जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन एमपी शामिल है.
बहरहाल मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के साल 2023 ज्यादा खास है, वो हर संगठन की जायज मांगों को लेकर गंभीर भी है, लेकिन डॉक्टर्स अपने साथ-साथ सरकार के स्वास्थ्य विभाग के सिस्टम की पोल खोलने के लिए निकल पड़े है. ऐसे में देखना होगा सरकार उन्हें मना पाती है, या फिर उनका आंदोलन सूबे में क्या हलचल लाता है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक