रायपुर। छत्तीसगढ़ में शनिवार को 1890 नए कोरोना मरीज की पहचान की गई. जबकि इलाज के दौरान 13 की मौत हो गई. इस बीमारी से 2 हजार 250 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. नए मरीज के बाद अब प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2 लाख 34 हजार 725 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, वर्तमान में कोरोना के 20 हजार 978 मरीज सक्रिय है. राज्य में आज 31 हजार 542 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, सबसे अधिक 356 मरीज कोरबा जिले से हैं, बस्तर 30, कोंडागांव 31, दंतेवाड़ा 29, सुकमा 2, कांकेर 27, नारायणपुर 1, बीजापुर 42, दुर्ग 117, राजनांदगांव 78, बालोद 64, बेमेतरा 71, कबीरधाम 27, रायपुर 186, धमतरी 50, महासमुंद 77, गरियाबंद 33, बिलासपुर 118, रायगढ़ 124, कोरबा 356, जांजगीर-चांपा 146, बलौदाबाजार 69, मुंगेली 14, जीपीएम 2, सरगुजा 61, कोरिया 52, सूरजपुर 34, बलरामपुर 14, जशपुर 32, अन्य राज्य के 3 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.