हेमंत शर्मा रायपुर। हृदयाघात के शिकार छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत अस्थिर चल रही है. वेंटिलेटर पर चल रहे जोगी के ब्लड प्रेशर में अत्यधिक उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.


श्री नारायणा हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका की ओर से सोमवार को शाम 6 बजे जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, जोगी अभी भी वेंटिलेटर पर चल रहे हैं,वहीं उनके मस्तिष्क की गतिविधियां भी बहुत कम है. इसके अलावा उनका ब्लड प्रेशर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

बता दें कि अपने निवास में गंगा इमली खाने के दौरान बीज गले में फंस जाने की वजह से अजीत जोगी को हृदयाघात आया था. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल दाखिल कराया गया था. अस्पताल में दाखिल होने के बाद से ही वे वेंटिलेटर पर चल रहे हैं. डॉक्टर उन्हें बचाने की भरसक कोशिश कर रहे हैं.