शिवम मिश्रा, रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज भारत के आँकड़े, न्यूजीलैंड, नवंबर तक आएगी वैक्सीन, ढाबे में 65 कर्मचारी पॉजिटिव, कांग्रेस नेता की मौत से जुड़ी ख़बरें शामिल हैं. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.
फिर मिले 83 हजार से अधिक मरीज
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 39 लाख के पार हो गये है. शुक्रवार को एक दिन में 83 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 1 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई. देश में अब मृतकों की संख्या बढ़कर 68 हजार के पार हो गई है. वहीं संक्रमण के मामले बढ़कर 39 लाख 36 हजार से अधिक हो गए हैं, जिनमें से 8 लाख 31 हजार से अधिक लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बता दें की इस महामारी अब तक 30 लाख 37 हजार से अधिक लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.
न्यूजीलैंड में कोरोना की वापसी
दुनिया में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर रोज कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं अब न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस के कारण तीन महीने में पहली मौत दर्ज की गई है. न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस का असर दोबारा देखने को मिल रहा है. यहां दूसरी बार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब न्यूजीलैंड में तीन महीने से ज्यादा का समय गुजर जाने के बाद कोरोना वायरस के कारण पहली मौत का मामला सामने आया है.
अक्टूबर-नंवबर तक आएगी वैक्सीन
विश्वभर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब अमेरिका कोरोना वैक्सीन लाने की तैयारी में जुट गया है. अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा है कि अक्टूबर के अंत तक उच्च-जोखिम वाले लोगों को संभावित कोरोना वायरस वैक्सीन देने के लिए तैयारी करें. बता दें की वैक्सीन देने के समय को राजनीतिक महत्व के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने COVID-19 को रोकने के लिए वैक्सीन बनाने का ऐलान किया हैं.
ढाबे में एक साथ 65 कर्मचारी पॉजिटिव
अगर आप घर के बाहर खाना-खाने के शौखिन है, तो इस बात का भा ध्यान रखें की होटल, रेस्टोंरेंट और ढाबे से भी अब बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज पाए जा रहे है. दरअसल ऐसा ही एक चौका देने वाला मामला हरियाणा के सोनीपत के मुरथल स्थित सुखदेव ढाबे का आया है. जहां काम करने वाले 65 कर्मचारी एक साथ कोरोना पॉजिटव मिले हैं. बता दें की सुखदेव ढाबे पर हरियाणा, यूपी, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर के हजारों लोग हर रोज खाना खाने आते हैं.
कांग्रेस नेता की कोरोना से मौत
बिलाईगढ़ नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के महासचिव यूसुफ खान की कोरोना से मौत हो गई. 32 वर्षीय युसुफ खान का राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हुई. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के. आर. सोनवानी ने मौत की पुष्टि की है. बता दें की मौत से ठीक पहले युसुफ ने नारायणा और हैरिटेज अस्पताल में पना कोरोना टेस्ट कराया था लेकिन रिपोर्ट नहीं आया था. लेकिन मौत को बाद युसुफ का कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
देखिए मेडिकल बुलेटिन ..