रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज कई महत्वपूर्ण ख़बर है. जैसे स्कूलों में कोरोना संक्रमण का खतरा, मंत्री मिले संक्रमित, कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की बढ़ती संख्या शामिल है. इन ख़बरों को आप यहाँ पढ़ सकते हैं नीचे लिंक क्लिक कर देख सकते हैं मेडिकल बुलेटिन.

दुनियाभर में संख्या करीब 55 लाख

दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. दुनिया के 213 देशों में पिछले 24 घंटे में 96,505 नए कोरोना के मामले सामने आए और मरने वाले लोगों की संख्या में 2,826 का इजाफा हो गया. जबकि इससे एक दिन पहले 4,183 लोगों की मौत हुई थी. दुनियाभर में अब तक करीब 55 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 3 लाख 46 हजार 434 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 22 लाख 99 हजार 345 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. दुनिया के करीब 74 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ 12 देशों से आए हैं. इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या 41 लाख है.

भारत में आँकड़ा डेढ़ लाख के करीब

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में संक्रमित मरीजों के 6 हजार 977 नए मामले सामने आए हैं, जो लगातार चौथे दिन की सबसे ज्यादा बढोत्तरी है. जबकि 154 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक 1 लाख 38 हजार 845 लोग कोरोना से प्रभावित हुए हैं. इसमें से 77 हजार 103 सक्रिय मामले हैं, जबकि 57 हजार 721 लोग इस बीमारी से ठीक होकर घर जा चुके हैं. कोरोना के कारण अब तक 4 हजार 21 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं छत्तीसगढ़ में भी लगातार कोरोना बम फूट रहे हैं. प्रदेश में पिछले तीन दिनों में 100 से अधिक नए केस सामने आए हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना का आँकड़ा ढाई से के करीब पहुँच गया है. प्रदेश एक्टिव मरीजों की संख्या 187 है.

24 घंटे में 51 पुलिसवालों को हुआ कोरोना 

देश में जानलेवा कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. अब बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी इसकी चपेत में आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 51 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की संख्या 1809 हो गई है. इन 1809 में से कुल 194 पुलिस अधिकारी और 1615 पुलिस कर्मचारी शामिल हैं. कोरोना से अब तक 18 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है. हालांकि अच्छी बात ये है कि इनमें से 678 पुलिसकर्मी कोरोना को मात देकर घर लौट गए.

वरिष्ठ मंत्री अशोक चव्हाण मिले संक्रमित

आम से लेकर खास तक हर किसी को धीरे-धीरे कोरोना अपनी चपेट में ले रहा है. आज उद्धव ठाकरे सरकार के एक और वरिष्ठ मंत्री अशोक चव्हाण कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. अशोक चव्हाण राज्य के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. चव्हाण से पहले उद्धव सरकार में मंत्री जितेंद्र अव्हाड़ भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जितेंद्र अव्हाड़ के साथ उनके 14 निजी स्टाफ को भी कोरोना संक्रमण ने अपनी चपेट में ले लिया था.

स्कूल खुलते ही छात्रों में फैला संक्रमण

दक्षिण कोरिया का एक स्कूल में दो छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये स्कूल इनचॉन शहर में है. साउथ कोरिया में 66 स्कूल खोल दिए गए हैं. स्कूल खुलने के तीन घंटे बाद ही दो छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए. दिसंबर 2019 के बाद पहली बार दक्षिण कोरिया में बुधवार को कक्षाएं फिर से शुरू हुईं.

देखिये वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=eGb-Zhb5nWE[/embedyt]