शिवम मिश्रा, रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज भारत के आँकड़े, छत्तीसगढ़ में स्थिति विकट, एयर इंडिया पर लगी रोक, 30 सितंबर तक धारा-144, प्रो, जोगी की मौत से जुड़ी ख़बरें शामिल हैं. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.

84 हजार लोगों की मौत 

भारत में पिछले 24 घंटों में 96,424 नए मामले सामने आए, जबकि 1,174 मौतें हुई हैं. देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 52,14,678 हो गई है. जिसमें 10,17,754 एक्टिव केस है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक इलाज के बाद 41,12,552 ठीक हो चुके हैं. देश में अब तक कोरोना संक्रमण से 84,372 लोगों की मौत हो चुकी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार 17 सितंबर तक कोरोना संक्रमण के लिए कुल 6,15,72,343 सैंपल टेस्ट किए गए. जिनमें से 10,06,615 सैंपल गुरुवार को टेस्ट किए गए.

छग में कोरोना हुआ भयावह

छत्तीसगढ़ कोरोना वायरस भयावह होते जा रहा है. कोरोना रोजाना नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है. प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़कर 77775 हो गया है. जिनमें अब तक 41111 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है, जबकि 36 हजार 36 मरीज सक्रिय हैं. वहीं बीते दिनों हुई 17 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 628 हो गई है.

एयर इंडिया पर लगी रोक

जयपुर से दुबई के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट में बीते दिनों एक यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस घटना के बाद दुबई से इस एयरलाइंस के विमानों पर 15 दिन की रोक लगा दी गई है. जानकारी के मुताबिक 4 सितंबर को जयपुर से दुबई के लिए फ्लाइट गई थी. इसमें एक यात्री ने सफर किया था, जो कि पहले से ही कोरोना पॉजिटिव था. इसके बाद भी एयरलाइंस ने उस यात्री को सफर करने दिया. दुबई के एविएशन डिपार्टमेंट ने इसे नियमों का उल्लंघन माना है. इसी वजह से दुबई से भारत के लिए उड़ान भरने वाली सभी एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट पर रोक लगा दी गई है. ये सस्पेंशन 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा.

30 सितंबर तक धारा 144

बढ़ते कोरोना केसों की संख्या को देखते हुए मुंबई में धारा 144 लागू करने का फैसला लिया गया है. इसका मतलब यह हुआ कि मुंबई में अब एक जगह पर भीड़ इकट्ठा नहीं हो सकती है. जानकारी के मुताबिक ये आदेश 30 सितंबर तक लागू रहेगा. आपको बता दें कि ऐसा नहीं है कि मुंबई में धारा 144 अभी से लागू हो रही है. मुंबई में धारा 144 को 31 अगस्त से लागू किया गया था. अब उसी आदेश को 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

प्रो. सत्य रंजन जोगी का निधन

पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी के बड़े भाई प्रोफेसर सत्य रंजन जोगी का कोरोना से निधन हो गया है. उन्होंने बिलासपुर में अंतिम सांस ली. इस दुखद घटना की जानकारी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने ट्वीट कर दी. अमित ने ट्वीट में लिखा कि ‘मेरे पिता स्वर्गीय अजीत जोगी के बड़े भाई और मेरे बड़े पापा प्रोफ़ेसर सत्य रंजन जोगी का कल देर रात बिलासपुर में निधन हो गया. परम पिता परमेश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. दोनों भाइयों का अलौकिक साहस और दृढ़ इच्छाशक्ति आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देती रहेंगी.’

देखिए मेडिकल बुलेटिन …