रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. जोगी की मष्तिष्क की गतिविधियां बेहद कम हैं. पिछले दो दिन से उन्हें ईयरफ़ोन के माध्यम से पसंदीदा गीतों को सुनाया जा रहा है और ऑडियो थेरेपी के जरिए ठीक करने को कोशिश की जा रही है. लेकिन अभी तक डॉक्टरों को प्रयासों से कोई सफलता नहीं मिली है.
श्री नारायणा हॉस्पिटल से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार डॉ. पंकज ओमर के नेतृत्व में अजीत जोगी का इलाज जारी है. उनकी स्थिति पहले जैसी ही बनी हुई है. मष्तिष्क की गतिविधियां बेहद कम हैं. उनका ह्रदय, ब्लड प्रेशर और यूरिन आउटपुट नियंत्रित है. उन्हें वेंटीलेटर के माध्यम से सांस दी जा रही है. मेडिकल प्रोटोकॉल्स के तहत उपचार जारी है और डॉक्टरों द्वारा उनके दिमाग को क्रियाशील (एक्टिवेट) करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर लगातार नज़र रखे हुए है. फिलहाल उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी को हार्ट अटैक आने के बाद 9 मई को देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिस समय उन्हें हार्ट अटैक आया, तब वो गंगा इमली खा रहे थे. अजीत जोगी अभी अस्पताल में कोमा में हैं.