रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज कोरोना के आँकड़े, मृत्यु दर में गिरावट, 5 संक्रमित राज्य, गर्भनाल में अटैक, पटना एम्स, चीन का फैसला, अमेरिकी राष्ट्रपति ने की घोषणा जैसी ख़बरें. शामिल हैं. पूरी ख़बर चंद मिनट में देखिए.
भारत में कोरोना के आँकड़े
भारत में कोरोना संक्रमण का आँकड़ा 31 लाख के पार पहुँच चुका है, जबकि मृतकों की संख्या 57 हजार तक पहुँच गई है. 24 घंटे में एक बार 60 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. रविवार से सोमवार की सुबह तक 61 हजार 4 सौ 8 नए केस मिले हैं, वहीं 24 घंटे में 8 सौ 36 लोगों की जान गई. वहीं दुनिया भर के आँकड़ों की बात करे तो 2 करोड़ 36 लाख केस आ चुके हैं, जबकि 8 लाख से अधिक मौत हो चुकी है.
भारत में मृत्यु दर में गिरावट
मलों की बीच अच्छी ख़बर ये है कि देश में मृत्यु दर में भारी गिरावट आई है, जबकि रिकवरी रेट का प्रतिशत बढ़ा है. ताज़ा आँकडों के मुताबिक मृत्यु दर गिरकर 1.85% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 23% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 75% हो गई है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है. ICMR के मुताबिक, 23 अगस्त तक कोरोना वायरस के कुल 3 करोड़ 64 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से कम है.
भारत में कोरोना संक्रमित राज्य
आंकड़ों के मुताबिक, देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में डेढ़ लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है.
कोरोना का गर्भनाल पर भी अटैक
भारत में कोरोना को लेकर एक नया और हैरान करने वाला मामला सामने आया है. ताजा जानकारी के मुताबिक मुंबई कुछ केस ऐसे सामने आए हैं जिनमें कोरोना का अटैक गर्भनाल में देखने को मिला है. इस तरह के मामले सामने आने के बाद डॉक्टर भी हैरान हो गए हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना (Corona) का SARS-CoV-2 संक्रमण गर्भवती महिलाओं के लिए किसी बड़े खतरे की तरह है. बता दें कि मुंबई ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें कोरोना संक्रमण के कारण एक महिला का पहले ही ट्राइमेस्टर में गर्भपात हो गया. जांच में पाया गया कि कोरोना वायरस का संक्रमण गर्भनाल और प्लेसेंटा से होते हुए भ्रूण तक पहुंच गया था.
पटना एम्स से दुखद ख़बर
बिहार के पटना से कोरोना संक्रमण के बीच से एक दुःखद ख़़बर है. यहाँ एम्स में कार्यरत् दो डॉक्टरों की मौत कोरोना से हो गई है. वहीं उनके साथ 5 अन्य लोगों की भी जान गई है. पटना एम्स के नोडल पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि मरने वालों में ईस्ट लोहानीपुर राजेंद्र नगर के 44 वर्षीय डॉ दीपक कुमार, मुजफ्फरपुर के 74 वर्षीय डॉ वीबीपी सिन्हा सहित कुल 7 लोग शामिल हैं. वहीं 14 संदिग्ध भर्ती हुए हैं, 17 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने की घोषणा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने देश में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्लाजमा ट्रीटमेंट की घोषणा की है. ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने आपातकालीन अधिकारों के तहत कोरोना इलाज की इस पद्धति को मंजूरी दी है. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, “एक वास्तव में ऐतिहासिक घोषणा करने की खुशी है, चाइनीज वायरस के खिलाफ हमारे संघर्ष में FDA ने प्लाज्मा ट्रीटमेंट को आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति दी है, इससे अनगिनत जिंदगियां बच सकेंगी.”
कोरोना वैक्सीन पर चीन का फैसला
चीन ने कुछ घरेलू कंपनियों द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को इजाजत दे दी है. चीन के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने रविवार को ये जानकारी दी. सिनोफार्म की वैक्सीन का इस्तेमाल ऐसे लोगों पर किया जा सकेगा जिन्हें संक्रमण का ज्यादा खतरा होगा. चीन की कोरोना वायरस वैक्सीन डिवेलपमेंट टास्क फोर्स के प्रमुख झेंग झॉन्गवी ने कहा कि मेडिकल कन्सेन्ट फॉर्म, साइड इफेक्ट्स मॉनिटर करने के प्लान, बचाने के प्लान, मुआवजे के प्लान जैसे प्लान पैकेज तैयार किए गए हैं, ताकि इमरजेंसी में इस्तेमाल किए जाने को भी सही से रेग्युलेट किया जा सके.
देखिए मेडिकल बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=gliRyDaaTqU[/embedyt]