रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज कोरोना से जुड़ी बड़ी ख़बरों में लॉकडाउन में दी गई ढील के बाद बिगड़ी स्थिति के साथ ही कई राज्यों में कोरोना वायरस के प्रकोप के खत्म होने और अमेरिका में टॉस्क फोर्स के क्वारेंटाइन होने की ख़बरें है. पूरी ख़बर को आप विस्तार से यहाँ पढ़ सकते हैं और नीचे लिंक को क्लिक कर देख सकते हैं मेडिकल बुलेटिन…
लॉकडाउन में ढील के बाद बढ़े मामले
लॉकडाउन में ढील देने के बाद कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में ही रिकॉर्ड 42 सौ नए मरीज सामने आ गए हैं. एक दिन में अभी इतने केस एक साथ नहीं आए थे. जिस तरह से कोरोना संकट के दिन आगे बढ़ रहे हैं, पॉजिटिव केसों की संख्या भी कई गुना तेजी से बढ़ रही है.भारत में 42 सौ नए मरीजों के साथ कुल मरीजों का आँकड़ा 67 हजार के पहुँच गया है. 11 मई सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 67 हजार 152 संक्रमित अब तक मिल चुके हैं. इनमें से अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 44 हजार 29 है. जबकि 20 हजार 917 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं मृतकों की संख्या 22 सौ 6 पहुँच गई है.
भारत के दो राज्य सबसे अधिक प्रभावित
महारष्ट्र में अब तक 22 हजार 171 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जबकि 4 हजार के करीब मरीज महामारी से पृरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. हालांकि, 832 लोगों की मृत्यु के साथ ही राज्य में मौतों के आंकड़ों में भी लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. दूसरी ओर गुजरात मे भी संक्रमण चिंता का विषय बना हुआ है. यहां 8 हजार 194 लोग कोरोना से प्रभावित हैं, जिनमें से 2 हजार 11 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. राज्य में मौत की संख्या 493 हो गई है.
भारत के कई राज्यों में स्थिति बेहतर
भारत के कई राज्य ऐसे जहाँ पर संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा है. वहीं कुछ राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहाँ पर अभी बिल्कुल भी नए मामले सामने नहीं आ रहे हैं. इन राज्यों में अब कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं है. जिन राज्यों में वर्तमान में एक कोरोना संक्रमित केस नहीं उनमें- अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मणिपुर और मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार शामिल हैं. इन राज्यों में कोरोना वायरस का फैलाव नहीं हुआ और यहाँ की सरकारों ने हालात को नियंत्रण कर लिया है. यहाँ फिलहाल स्थिति बेहतर है. वहीं केरल, छत्तीसगढ़ जैसे राज्य भी जहाँ पर हालात नियंत्रण में है.
छत्तीसगढ़ में 4 और मरीज हुए ठीक
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं. आज चार और मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें एम्स डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिन मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है उनमें दो कवर्धा और दो सूरजपुर से सामने केस थे. इन मरीजों को अभी 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन रहना होगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 59 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 53 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि अभी 6 मरीजों का इलाज एम्स में चल रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर बेहतर कदम उठाए गए हैं. कहीं कोई दिक्कत नहीं है. हालात नियंत्रण में हैं.
कोरोना टास्कफोर्स के तीन मेंबर क्वारनटीन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दफ्तर व्हाइट हाउस में कोरोना टास्क फोर्स से जुड़े 3 सदस्य क्वारनटीन किये गए हैं. ये तीनों सदस्य एक कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए थे. इसके बाद इन्हें क्वारनटीन करने का फैसला किया गया है. इससे एक बार फिर से स्पष्ट हो गया है कि अमेरिका की सबसे सुरक्षित इमारत में काम करने वाले लोग भी इस विषाणु के प्रकोप से अछूते नहीं हैं.जिन तीन लोगों को क्वारनटीन किया गया है वे लोग हैं, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी के डायरेक्टर एंथनी फॉसी, डॉयरेक्टर ऑफ डिजीज कंट्रोल के डॉक्टर रॉबर्ट रेडफील्ड और एफडीए के कमिश्नर स्टीफन हॉन. ये तीनों लोग अमेरिका में स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े उच्च अधिकारी हैं. हालांकि, तत्काल किए गए टेस्ट में ये लोग कोरोना संक्रमित नहीं पाए गए हैं.
देखिए मेडिकल बुलेटिन …