रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले में आई तेजी, महाराष्ट्र में पुलिसकर्मियों की मौत, बर्थडे पार्टी में के बाद का अंजाम सहित प्रमुख ख़बरें शामिल है. पूरी ख़बर यहाँ पढ़ सकते हैं और नीचे लिंक क्लिक कर देख सकते हैं बुलेटिन.
एक दिन में फिर 65 सौ अधिक नए मरीज
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या डेढ़ लाख के करीब पहुँच गई है. एक बार फिर एक दिन में 65 सौ से अधिक नए मरीज मिले हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार से लेकर मंगलवार दोपहर तक 65 सौ 35 नए केस सामने आए, जबिक 146 लोगों की मौत हुई है. नए मामलों के साथ देश में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 45 हजार 3 सौ 80 तक पहुँच गई है, वहीं कुल मृतकों की संख्या 4 हजार 1 सौ 67 हो गई है. हालांकि इनमें 60 हजार 4 सौ 91 लोगों ठीक भी हुए हैं.
महाराष्ट्र में 20 पुलिसकर्मियों की मौत
देश में सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण का बहुत ही बुरा असर पुलिसकर्मियों पर भी दिख रहा है. फ्रंट लाइन ड्यूटी में तैनात 19 सौ के करीब पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से करीब 20 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. राज्य में 207 पुलिस के बड़े अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आए हैं.
छत्तीसगढ़ में संक्रमण का बढ़ा खतरा
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण बेलगाम होता जा रहा है. रोजाना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है. प्रदेश में मंगलवार दोपहर तक 15 नए मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना का आंकड़ा 300 के पार पहुंच गया है. मंगलवार दोपहर जो नए कोरोना मरीजों में राजनांदगांव में 12, बेमेतरा 2 और रात में रायगढ़ में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 235 हो गई हैं. जबकि अब तक 72 लोग इससे ठीक होकर घर लौट चुके हैं. इस तरह छत्तीसगढ़ में कोरोना की कुल संख्या 307 पहुंच गई है.
16 लोग बर्थडे पार्टी के बाद संक्रमित
मध्यप्रदेश के देवास में जन्मदिन की पार्टी मनाना लोगों को भारी पड़ गया. पार्टी में शामिल 16 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. मामला देवास के बड़ोदिया गाँव में सामने आया है. बाताया जा रहा है संक्रमित हुए लोगो एक बुजुर्ग महिला के संपर्क में आए थे. बुजुर्ग महिला की मौत हो चुकी हैं. मध्यप्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 7 हजार के करीब पहुँच गए हैं.
who ने दी कड़ी चेतावानी
देश-दुनिया में कहीं भी कोरोना वायरस का खतरा अभी कम नहीं हुआ है. कोरोना वायरस महामारी का दूसरा पीक आना बाकी है. ये वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन का कहना है. डब्ल्यूएचओ ने सोमवार को एक बयान में कहा, “जिन देशों में कोरोनो संक्रमण घट रहा है, वो अभी इसके दूसरे फेज का सामना कर सकते हैं.”कई देशों ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए हाइड्रऑक्सी क्लोरोक्वीन के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है. अब WHO के महानिदेशक टेड्रोस घेब्रेसियस ने हाइड्रोक्सी क्लोरीक्वीन दवा का ट्रायल अस्थाई तौर पर रोक दिया.
देखिए मेडिकल बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Odn0RZExBDM[/embedyt]