रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज देश-दुनिया में बढ़ते आँकड़ों के साथ राहत भरी ख़बर, छत्तीसगढ़ में तीसरी मौत, दिल्ली में टूटा रिकॉर्ड से जुड़ी ख़बर है. पूरी ख़बर यहाँ पढ़ सकते हैं और नीचे लिंक क्लिक कर देख सकते हैं बुलेटिन.
मृतकों की संख्या पहुँची 3 लाख 81 हजार
दुनिया भर में कोरोना वायरस से 65 लाख लोग अब तक प्रभावित हो चुेक हैं. 65 लाख लोगों के संक्रमण का मामले विश्व के सभी 213 देशों में सामने आए हैं. अभी भी विश्व में हर दिन 1 लाख से अधिक लोग संक्रमित मिल रहे हैं. 24 में घंटे एक में 1 लाख 10 हजार नए मामले सामने आए हैं. वहीं 24 घंटे में 45 सौ 28 लोगों की मौत हुई है. दुनिया भर में अब तक कुल 3 लाख 81 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. विश्व में अभी सर्वाधिक प्रभावित देश अमेरिका है, जहाँ 19 लाख लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं.
15 दिन में बढ़े एक लाख मामले
देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या दो लाख को पार कर गई है. 15 दिनों में कोरोना वायरस के एक लाख से ज्यादा मामले बढ़ गए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 8,909 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 217 लोगों की इस दौरान मौत हुई है. देश में कोरोना वायरस के 1,01,497 एक्टिव मामले हैं, जबकि स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1,00,302 हो गई है.
दिल्ली में टूटा अब तक के सारे रिकॉर्ड
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए. मंगलवार को यहां 1298 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में एक दिन में नए मामले सामने आने का यह रिकॉर्ड है. इसके साथ ही अब यहां कुल 22132 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 497 मरीज ठीक हुए जिसके साथ ही अब तक कुल 9243 मरीज यहां ठीक हो चुके हैं.
COVID-19 पर राहत भरी खबर
देश में सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार पहले कम हो गई है, जबकि गुजरात में कोरोना का कहर जारी है. महाराष्ट्र में रफ्तार कम होने स्थानयी लोगों में अब काफी राहत है. महाराष्ट्र में अभी दो सप्ताह से नए मामले मिलने की दर में गिरावट दर्ज की गई. 1 जून को महाराष्ट्र का सात दिन CDGR 4.15 प्रतिशत था, जबकि पूरे देश में यह 4.74 प्रतिशत था. महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल 72300 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. वहीं राज्य में अब तक सबसे अधिक 24 सौ 65 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि गुजरात में मंगलवार को कोविड-19 के 415 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 17,632 तक पहुंच गई.
छत्तीसगढ़ में कोरोना से तीसरी मौत
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना वायरस से तीसरी मौत हो गई है. तीसरी मौत भिलाई निवासी महिला की हुई. 64 वर्षीय वृद्ध महिला भिलाई के चरौदा हाउसिंग बोर्ड कॉलेनी की रहने वाली थीं. उनका इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. फिर उसे एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया था. वहीं इससे पहले बिरगांव के एक फैक्टी में मजदूर और बिलासपुर के मस्तुरी में 9 साल की बच्ची की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है.
देखिए मेडिकल बुलेटिन …