रायपुर। कोरोना वायरस से जुड़ी ख़बरों के मेडिकल बुलेटिन में आज की बड़ी ख़बरों में देश-दुनिया में तेजी से बढ़ते आँकड़ों के साथ छत्तीसगढ़ ने भी शतक लगा दिया है. इसके साथ अमेरिकी फार्मा कंपनी का दावा वाली ख़बर भी अहम है. पूरी ख़बर यहाँ पढ़ सकते हैं, नीचे लिंक क्लिक कर देख सकते हैं मेडिकल बुलेटिन.
दुनिया में आँकड़ा 49 लाख पहुँचा
दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 48 लाख 90 हजार से ज्यादा हो गई है. वहीं मृतकों की संख्या 3 लाख 20 हजार को पार कर गई है. आंकड़ों के मुताबिक कल तक निचले पायदान पर रहनेवाला रूस अब अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर आ गया है. अमेरिका में संक्रमित लोगों की संख्या जहां 15 लाख को पार कर गई है तो वहीं रूस में 2 लाख 90 हजार की तादाद पहुंच गई है. हालांकि मौत के मामले में अमेरिका के बाद ब्रिटेन, इटली और फ्रांस का नंबर है.
संक्रमितों का आँकड़ा 1 लाख के पार
भारत में अब तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में एक बार फिर 5 हजार नए मरीज मिले हैं. नए मरीजों के साथ संक्रमितों की संख्या 1 हजार के पार हो गई है. अभी तक कुल 1 लाख 1 हजा 1 सौ 39 संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं मृतकों की संख्या 3 हजार 1 सौ 63 पहुँच गई है. हालांकि इनमें से 39 हजार 1 सौ 74 मरीज ठीक भी हुए हैं. अच्छी बात ये है कि जिस तेजी से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, उसी तेजी के साथ मरीज ठीक भी हो रहे हैं.
सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमितों का आकंड़ा 35 हजार के पार पहुंच गया है. सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 2033 नए मामले सामने आए और इस दौरान 51 लोगों की जान गई. महाराष्ट्र में संक्रमितों का कुल आंकड़ा अब 35058 हो गया है. वहीं, मुंबई में कोरोना के 1,185 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 21,335 तक पहुंच गई और 23 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 757 तक जा पहुंचा. महाराष्ट्र में अब तक 1249 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो चुकी है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना ने मारा शतक
छत्तीसगढ़ में कोरोना ने शतक का आंकड़ा छू लिया है. मंगलवार को मिले 5 नए मरीजों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 पर पहुंच गई है. ये जो 5 नए मरीज मिले हैं उनमें से 4 राजनांदगांव जिले और 1 कोरबा से मिला है. इन 5 नए मरीजों के साथ प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है. एम्स ने ट्वीट कर नए मरीजों के मिलने की जानकारी दी है.
बॉलीवुड में कोरोना की घुसपैठ
कोरोना वायरस ने बॉलीवुड में घुसपैठ शुरू कर दी है. फिल्मी सितारों के घर तक कोरोना ने पहुँचा रहा है. ताजा मामला सामने आया फिल्म निर्माता बोनी कपूर से जुड़ा हुआ. बोनी कपूर के यहाँ काम करने वाला एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है. कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बोनी कपूर सहित उनके कार्यरत् सभी लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.
अमेरिकी फार्मा कंपनी का दावा
अमेरिका की फार्मा कंपनी मॉडर्ना ने कोरोना वैक्सीन बनाने की उम्मीदें बढ़ा दी हैं क्योंकि इसने दावा किया है कि इसने कोरोना की वैक्सीन का कुल 45 लोगों पर क्लिनिकल ट्रायल या ह्यूमन ट्रायल किया है जो कि सफल रहा है. अमेरिका के सिएटल में वॉलेंटियर्स के 8 समूहों पर ये ह्यूमन ट्रायल किया. इसका परीक्षण जिन लोगों पर किया गया उनके शरीर में इस वैक्सीन के जरिए एंटीबॉडी बन रही हैं, जो वायरस के हमले से लड़ने में सक्षम साबित हो रही हैं. मॉडर्ना ने ये भी बताया है कि ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल के शुरुआती नतीजे पॉजिटिव आए हैं और इसके बाद जुलाई में वैक्सीन के ट्रायल का तीसरा चरण शुरू किया जाएगा.
देखिये वीडियो …