शिवम मिश्रा, रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज देखिए दुनिया भर के आँकड़े, राम मंदिर में संक्रमण का खतरा, भारत में क्यों तेजी से बढ़ रहे मामले, केंद्रीय मंत्री संतोष में, सरकार का फैसला, जैसी ख़बरें. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.

24 घंटे में 2.80 लाख नए मामले आए सामने

कोरोना वायरस का आतंक दुनियाभर में जारी है. दुनिया में अबतक 213 देश और क्षेत्र कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं. अमेरिका, ब्राजील, भारत जैसे देशों में कोरोना मामलों की संख्या सबसे तेजी से बढ़ रही है. दुनियाभर में पिछले 24 घंटे में 2.80 लाख नए मामले सामने आए, जबकि 6 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. बता दे की अब तक 1 करोड़ 71 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि 6 लाख 69 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ 6 लाख के पार पहुंच गया है. दुनियाभर में अभी भी 58 लाख 22 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं जिनका इलाज जारी है.

पुजारी और पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले बड़ी खबर आई है. भूमि पूजन के कार्यक्रम से पहले यहां कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. राम जन्म भूमि के पुजारी प्रदीप दास को कोरोना हो गया है. खबर के मुताबिक, पुजारी प्रदीप दास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रदीप दास को अब होम आइसोलेट कर दिया गया है. पुजारी प्रदाप दास के अलावा राम जन्म भूमि की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बताया जा रहा है कि यहां 16 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए है. बता दे की 5 अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन का कार्यक्रम हैं. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे. भूमि पूजन के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है.

संक्रमितों की संख्या 15 लाख के पार

भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार रूकने का नाम नहीं ले रही है. देश में कोरोना के एक दिन में सबसे अधिक 52 हजार से ज्यादा मरीज मिले है. इस तरह कुल संक्रमितों की संख्या 15 लाख 83 हजार के पार पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 52 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जबकि 700 से अधिक लोगों की मौत हुई है. इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 15 हजार 83 हजार के पार हो गई है. जिनमें से 5 लाख 28 हजार से अधिक सक्रिय मामले हैं. इस महामारी से 10 लाख 20 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. साथ ही देश में अब तक कोरोना के 34 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

केंद्रीय स्वास्थ मंत्री ने जताया संतोष

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 15 लाख के पार पहुंच चुके हैं और लगातार नए केस रोजाना बढ़ ही रहे हैं. वहीं, दुनिया के कई देशों के साथ ही भारत में भी इस महामारी की वैक्सीन बनाने के प्रयास तेजी से जारी हैं. ऐसे में देश में संक्रमण की स्थिति और वैक्सीन बनाने के प्रयासों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने संतोष जताया है. उन्होंने वैक्सीन बनाने में जुटी कंपनियों की तारीफ भी की है. देश में कोरोना की स्थिति पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत इस लड़ाई में किसी से पीछे नहीं है. उन्होंने कहा इस बीमारी के खिलाफ एकजुट होकर किए जा रहे प्रयासों का ही नतीजा है कि देश में रिकवरी रेट 64 फीसदी तक पहुंच चुकी है जो दुनिया के कई बड़े देशों के मुकाबले काफी बेहतर है, जबकि मृत्यु दर भी 2 फीसदी से कुछ ऊपर है, जो कई देशों के मुकाबले काफी कम है.

बढ़ते संक्रमण को देख सरकार ने लिया फैसला

पूरे देश की तरह ही जम्मू में भी लगतार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच सरकार ने निजी लैब में कोरोना जांच के लिए फीस तय कर दी है. कोरोना टेस्ट के लिए सरकारी लैब में 2220 रुपये लगते हैं, वहीँ जम्मू कश्मीर में निजी लैब में टेस्ट के लिए 2400 रुपये चुकाने होंगे. जम्मू कश्मीर के उप-राज्यलपाल गिरीश चंद्र मुर्मू के निर्देशों पर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर जम्मू कश्मीर में निजी लैब में कोरोना टेस्ट के लिए 2400 रुपये तय किये हैं. इससे पहले मरीज़ों को एक टेस्ट के लिए करीब 4500 रुपये चुकाने पड़ते थे.

देखिए मेडिकल बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ClJlxkZ6sco[/embedyt]